मनीष गुप्ता, न्यूयॉर्क: शांति के नोबेल पुरस्कार पर नजरें गड़ाए बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की Truth Social पोस्ट ने सारी दुनिया को हिला दिया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से ठीक पहले यह उकसावे वाला कदम था या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के 8000 किमी तक मार करने वाली मिसाइल के सफल परीक्षण की प्रतिक्रिया कहना मुश्किल है। लेकिन, उनके एक बयान ने शीत युद्ध की यादों को ताजा कर दिया।
अनिश्चित राजनीति । ट्रंप का कहना है कि जब बाकी देश खुलेआम परमाणु हथियारों की रेस में शामिल हैं, तो फिर हम पीछे क्यों रहें? अमेरिका ने 23 सितंबर 1992 को आखिरी परमाणु परीक्षण किया था। इसके बाद संसद के एक प्रस्ताव के जरिए 'टेस्ट मोराटोरियम' यानी परीक्षण पर रोक लगाई गई, जिसे अभी तक निभाया गया है। लेकिन, ट्रंप इसे जारी रखने के मूड में नहीं। अमेरिका में इन दिनों मीम्स चल रहे हैं कि 'भगवान और शैतान के इरादे का अंदाजा लगाया जा सकता है, पर ट्रंप कब क्या बोलेंगे - यह कोई नहीं बता सकता !' ट्रंप की राजनीति हमेशा से 'बम फोड़ने' की रही है।
अब ज्यादा खतरा । 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नामक 15 किलोटन क्षमता का परमाणु बम गिराया था और तापमान 7000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ठीक तीन दिन बाद नागासाकी पर 'फैट मैन' नाम का थोड़ा बड़ा बम गिराया गया, जिसकी जलन आज तक चुभती है। आजकल के मेगाटन परमाणु हथियारों के सामने वे बहुत छोटे थे। आज दुनिया को खत्म करने के लिए विश्व युद्ध की दरकार नहीं है, बस एक सिरफिरा शासक चाहिए।
नए हथियार क्यों । अभी पूरी दुनिया में 12,500 से अधिक परमाणु हथियार मौजूद हैं। इसमें से अमेरिका के पास 5,225 और रूस के पास 5,580 परमाणु हथियार हैं। चीन 2020 में 300 से बढ़कर आज 600 पार कर चुका है। फ्रांस और ब्रिटेन के पास 250-300, भारत और पाकिस्तान 170-170, इस्राइल 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार बताए जाते हैं। इतने ही बम काफी हैं पूरी दुनिया को कई बार खत्म करने के लिए।
नाजुक स्थिति। अमेरिका का भारत रणनीतिक साझेदार है। लेकिन, जब अमेरिका 'तुरंत परीक्षण' जैसी बातें करता है, तो दक्षिण एशिया के लिए हालात बिगड़ सकते हैं। भारत-चीन-पाकिस्तान का परमाणु त्रिकोण पहले से ही एक डगमगाते संतुलन की डोर पर टिका है। और ट्रंप के रवैये में मनमौजीपन वाली अनिश्चितता है। किसी को नहीं पता कि कल वह किसे 'गुड फ्रेंड' कहेंगे और किसे 'बैड डील'। ट्रंप के बयान ने हमें 20वीं सदी के साये से खींचकर एक और ज्यादा तेज, ज्यादा डरावने 'शीत युद्ध' में धकेल दिया है।
(लेखक फिल्मकार और राइटर हैं)
अनिश्चित राजनीति । ट्रंप का कहना है कि जब बाकी देश खुलेआम परमाणु हथियारों की रेस में शामिल हैं, तो फिर हम पीछे क्यों रहें? अमेरिका ने 23 सितंबर 1992 को आखिरी परमाणु परीक्षण किया था। इसके बाद संसद के एक प्रस्ताव के जरिए 'टेस्ट मोराटोरियम' यानी परीक्षण पर रोक लगाई गई, जिसे अभी तक निभाया गया है। लेकिन, ट्रंप इसे जारी रखने के मूड में नहीं। अमेरिका में इन दिनों मीम्स चल रहे हैं कि 'भगवान और शैतान के इरादे का अंदाजा लगाया जा सकता है, पर ट्रंप कब क्या बोलेंगे - यह कोई नहीं बता सकता !' ट्रंप की राजनीति हमेशा से 'बम फोड़ने' की रही है।
अब ज्यादा खतरा । 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर 'लिटिल बॉय' नामक 15 किलोटन क्षमता का परमाणु बम गिराया था और तापमान 7000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। ठीक तीन दिन बाद नागासाकी पर 'फैट मैन' नाम का थोड़ा बड़ा बम गिराया गया, जिसकी जलन आज तक चुभती है। आजकल के मेगाटन परमाणु हथियारों के सामने वे बहुत छोटे थे। आज दुनिया को खत्म करने के लिए विश्व युद्ध की दरकार नहीं है, बस एक सिरफिरा शासक चाहिए।
नए हथियार क्यों । अभी पूरी दुनिया में 12,500 से अधिक परमाणु हथियार मौजूद हैं। इसमें से अमेरिका के पास 5,225 और रूस के पास 5,580 परमाणु हथियार हैं। चीन 2020 में 300 से बढ़कर आज 600 पार कर चुका है। फ्रांस और ब्रिटेन के पास 250-300, भारत और पाकिस्तान 170-170, इस्राइल 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार बताए जाते हैं। इतने ही बम काफी हैं पूरी दुनिया को कई बार खत्म करने के लिए।
नाजुक स्थिति। अमेरिका का भारत रणनीतिक साझेदार है। लेकिन, जब अमेरिका 'तुरंत परीक्षण' जैसी बातें करता है, तो दक्षिण एशिया के लिए हालात बिगड़ सकते हैं। भारत-चीन-पाकिस्तान का परमाणु त्रिकोण पहले से ही एक डगमगाते संतुलन की डोर पर टिका है। और ट्रंप के रवैये में मनमौजीपन वाली अनिश्चितता है। किसी को नहीं पता कि कल वह किसे 'गुड फ्रेंड' कहेंगे और किसे 'बैड डील'। ट्रंप के बयान ने हमें 20वीं सदी के साये से खींचकर एक और ज्यादा तेज, ज्यादा डरावने 'शीत युद्ध' में धकेल दिया है।
(लेखक फिल्मकार और राइटर हैं)
You may also like

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में संघ के शताब्दी वर्ष पर अभिनन्दन, मुख्यमंत्री बोले- तपोमयी यात्रा ने भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और राष्ट्र के लिए प्रवाहित की दिव्य धारा

झारखंड पुलिस मुख्यालय का आदेश : 15 नवंबर से पुलिसकर्मी पहनें शीतकालीन वर्दी

लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ेगी! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने रखी मांग

नई दिल्ली : जिला अदालतें 6 नवंबर को बंद, एडवोकेट विक्रम सिंह को झूठे केस में फंसाने का विरोध

मुनव्वर फारूकी की नई वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी-2' का रोमांटिक गाना 'खामखा' हुआ रिलीज!




