नई दिल्ली: दिल्ली अब गैस चेंबर बनने की राह पर बढ़ रही है। राजधानी गुरुवार की सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी रही। यह इस सीजन का सबसे गहरा स्मॉग रहा। असर एनसीआर तक दिखा। दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो AQI 373 पहुंच गया। पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा।   
   
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
     
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
  
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
You may also like
 - अफगानिस्तान के साथ खड़े... भारत के ऐलान से जोश में तालिबानी सरकार, पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी, मुनीर की उड़ी नींद
 - 2020 के दिल्ली दंगों से मेरे संबंध का कोई सबूत नहीं... उमर खालिद की दो टूक, जानें सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ
 - चाबी की छुट्टी, Samsung के फोन और स्मार्टवॉच से स्टार्ट होंगी Mahindra की ये गाड़ियां
 - रिश्तेदारों के साथ अस्पताल के बिस्तर पर शराब पीते पकड़ा गया मरीज, नर्स की फटकार के बाद मांगी माफी
 - IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें




