Next Story
Newszop

आंखों पर सूरमा, काला रंग... भोपाल एयरपोर्ट की महिला कर्मियों को बैड टच करने वाला 'बियर्ड मैन' कौन?

Send Push
भोपाल: राजा भोज एयरपोर्ट में काम करने वाली 3 महिला कर्मचारियों से एक अंजान युवक सरेराह गंदी हरकत कर रहा है। वह अलग-अलग समय में इन महिलाओं को छेड़ता है, गाड़ी से गिराने की कोशिश करता है और जब महिला रुक जाती है तो उसके शरीर के अंगों को छूकर भाग जाता है। युवक इतना शातिर है कि उसने अपनी बाइक के नंबरों में से कुछ नंबरों को मिटा लिया है, ताकि उसकी पहचान न हो सके।





पुलिस में की शिकायत

हालांकि इस मामले में एक युवती पुलिस थाना पहुंच गई है और बताया है कि आरोपी आंखों में सूरमा लगाता है। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को खोजने में जुटी है। यह पूरा मामला भोपाल के गांधी नगर में रहने वाली युवती से जुड़ा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह एयरपोर्ट में नौकरी करती है। वह ड्यूटी के लिए तड़के सुबह एयरपोर्ट जाती है।



लगातार कर रहा है पीछा

कुछ दिनों से एयरपोर्ट ब्रिज से अज्ञात बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहा है। सुनसान जगह देखकर आरोपी युवती को गलत ढंग से छूने की कोशिश करता है। एक जुलाई को भी उसने उसका पीछा किया। एयरपोर्ट के करीब फायर स्टेशन आते ही उसे गिराने की कोशिश की। गाड़ी रुकने पर उसके साथ बैड टच कर भाग गया।



बाइक दो नंबर मिटा रखे हैं

शातिर आरोपी ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट से दो नंबर मिटाकर रखे हैं। खास बात यह है कि जब इस बात का जिक्र युवती ने अपनी अन्य सहकर्मियों से किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा उनके साथ भी ऐसी ही हरकतें की गई हैं। शिकायतकर्ता युवती की उम्र 32 वर्ष है।



मोटा काले रंग का है आरोपी

आरोपी मोटा काले रंग का है। चेहरे पर दाढ़ी होने के साथ ही आंख में सुरमा लगाता है। कुर्ता पायजामा पहनने के साथ ही वह सैंडल पहने हुए रहता है। वहीं, पुलिस का कहना है कि गांधी नगर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

Loving Newspoint? Download the app now