प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के ग्रैंड प्लेऑफ्स फेस्टिवल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 से 31 अक्टूबर तक दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत होगी। चार शहरों में खेले गए 108 रोमांचक लीग मैचों के बाद अब लीग अपने निर्णायक पड़ाव में पहुँच चुकी है, जहाँ आठ टीमें एक ही ट्रॉफी के लिए जंग लड़ेंगी।
प्रो कबड्डी लीग में होंगे प्लेऑफ मुकाबलेराजधानी में आज आयोजित प्लेऑफ्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीर्ष आठ टीमों के कप्तान एक साथ मंच पर नजर आए जिससे इस सीजन के सबसे रोमांचक चरण का आगाज हुआ। प्लेऑफ्स की शुरुआत 25 अक्टूबर को प्ले-इन्स से होगी, जहां मौजूदा चैम्पियंस हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। वहीं दूसरे प्ले-इन में पटना पाइरेट्स भिड़ेंगे यू मुम्बा से। इन मैचों के विजेता प्लेऑफ्स के अगले दौर में प्रवेश करेंगे।
26 अक्टूबर से शुरू होंगे एलिमिनेटर मुकाबले। प्ले-इन्स के विजेता पहले एलिमिनेटर 1 में भिड़ेंगे। इसी दिन बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स आमने-सामने होंगे मिनी क्वालिफायर में। 27 अक्टूबर को एलिमिनेटर 2 में एलिमिनेटर 1 के विजेता का सामना बुल्स और टाइटन्स के हारने वाले से होगा। इसी दिन शीर्ष दो टीमें क्वालिफ़ायर 1 में फाइनल में जगह के लिए भिड़ेंगी।
टीमों का आपस में होगा सामना28 अक्टूबर को एलिमिनेटर 3 खेला जाएगा जिसमें एलिमिनेटर 2 के विजेता और मिनी-क्वालिफायर के विजेता आमने-सामने होंगे। इस मैच का विजेता 29 अक्टूबर को क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 के हारने वाले से भिड़ेगा। इस मुकाबले का विजेता 31 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाएगा।
इस सीजन लीग चरण में पहली बार टाईब्रेकर्स का इस्तेमाल किया गया जिससे प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र हो गई। शीर्ष दो टीमों-पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली केसी ने 26 अंकों के साथ समय रहते प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की की। तीसरे से छठे स्थान तक की जंग बेहद कड़ी रही-बेंगलुरु बुल्स 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि तेलुगु टाइटन्स, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा 20 अंकों पर बराबरी पर रहे।
कैसा है टूर्नामेंट में टीमों का हालपीकेएल 12 में पटना पाइरेट्स के लिए भी यह सीजन शानदार वापसी की कहानी रहा। सीजन के 44वें दिन तक टीम तालिका में सबसे नीचे थी लेकिन पांच लगातार जीत दर्ज कर उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंतिम स्थान (8वां) लेकर प्लेऑफ्स लाइन-अप को पूरा किया जबकि यू मुम्बा अंतिम दिन टॉप-4 स्थान से चूक गए।
प्रो कबड्डी लीग में होंगे प्लेऑफ मुकाबलेराजधानी में आज आयोजित प्लेऑफ्स प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीर्ष आठ टीमों के कप्तान एक साथ मंच पर नजर आए जिससे इस सीजन के सबसे रोमांचक चरण का आगाज हुआ। प्लेऑफ्स की शुरुआत 25 अक्टूबर को प्ले-इन्स से होगी, जहां मौजूदा चैम्पियंस हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। वहीं दूसरे प्ले-इन में पटना पाइरेट्स भिड़ेंगे यू मुम्बा से। इन मैचों के विजेता प्लेऑफ्स के अगले दौर में प्रवेश करेंगे।
26 अक्टूबर से शुरू होंगे एलिमिनेटर मुकाबले। प्ले-इन्स के विजेता पहले एलिमिनेटर 1 में भिड़ेंगे। इसी दिन बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स आमने-सामने होंगे मिनी क्वालिफायर में। 27 अक्टूबर को एलिमिनेटर 2 में एलिमिनेटर 1 के विजेता का सामना बुल्स और टाइटन्स के हारने वाले से होगा। इसी दिन शीर्ष दो टीमें क्वालिफ़ायर 1 में फाइनल में जगह के लिए भिड़ेंगी।
टीमों का आपस में होगा सामना28 अक्टूबर को एलिमिनेटर 3 खेला जाएगा जिसमें एलिमिनेटर 2 के विजेता और मिनी-क्वालिफायर के विजेता आमने-सामने होंगे। इस मैच का विजेता 29 अक्टूबर को क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 के हारने वाले से भिड़ेगा। इस मुकाबले का विजेता 31 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाएगा।
इस सीजन लीग चरण में पहली बार टाईब्रेकर्स का इस्तेमाल किया गया जिससे प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र हो गई। शीर्ष दो टीमों-पुनेरी पलटन और दबंग दिल्ली केसी ने 26 अंकों के साथ समय रहते प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की की। तीसरे से छठे स्थान तक की जंग बेहद कड़ी रही-बेंगलुरु बुल्स 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि तेलुगु टाइटन्स, हरियाणा स्टीलर्स और यू मुम्बा 20 अंकों पर बराबरी पर रहे।
कैसा है टूर्नामेंट में टीमों का हालपीकेएल 12 में पटना पाइरेट्स के लिए भी यह सीजन शानदार वापसी की कहानी रहा। सीजन के 44वें दिन तक टीम तालिका में सबसे नीचे थी लेकिन पांच लगातार जीत दर्ज कर उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंतिम स्थान (8वां) लेकर प्लेऑफ्स लाइन-अप को पूरा किया जबकि यू मुम्बा अंतिम दिन टॉप-4 स्थान से चूक गए।
You may also like

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक

मदरसे की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में एडमिशन इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्बाइड गन प्रभावितों से अस्पताल में मिले, हालचाल जाना




