Next Story
Newszop

केएल राहुल का इंग्लैंड में महारिकॉर्ड, जो सहवाग और कोच गंभीर भी नहीं कर पाए वो कर दिखाया

Send Push
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है। केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी।



शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया। ऐसा लगा कि भारत के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा। लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी। वहीं केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।



ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एशियाई बल्लेबाज बने केएल राहुल

केएल राहुल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह काम 1979 में भारत के ही महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने किया था। उन्होंने 542 रन बनाए थे। राहुल के सीरीज में अब तक 508 रन हो गए हैं। केएल राहुल की शुरुआत धीमी थी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह गिल से आगे निकले। राहुल ने 210 गेंद की पारी में अब तक 8 चौके लगाए हैं।



कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने गजब बल्लेबाजी की। जो रूट (150) और बेन स्टोक्स (141) के शथक के बूते इंग्लैंड ने 669 रन बना डाले। अब भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं और वह 137 रन से पीछे हैं।



Loving Newspoint? Download the app now