ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि हम अच्छी खुशबू के लिए डायरेक्टली अपने अंडरआर्म्स पर जिस परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे त्वचा को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है? शायद आपका जवाब नहीं होगा, क्योंकि अगर हां होता, तो आप इन चीजों का स्किन पर डायरेक्ट इस्तेमाल बंद कर देते। खैर, आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
परफ्यूम का डायरेक्ट इस्तेमाल हानिकारक क्यों?
बता दें कि मशहूर कंटेंट क्रिएटर रौनक माथुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आपको अंडरआर्म्स में नहीं करना चाहिए। इन्हीं में से एक डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल भी है। दरअसल, रौनक की मानें, तो इन खुशबू करने वाली चीजों में अल्कोहल का इस्तेमाल होता है।
बता दें कि अल्कोहल से जलन और लंबे समय तक पिगमेंटेशन रहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यही वजह है कि डियो कभी भी डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। आइए अब अन्य चीजें भी जान लेते हैं, जिनका इस्तेमाल आपको अंडरआर्म्स में नहीं करना चाहिए।
नींबू का रस न लगाएं
कई लोग अंडरआर्म्स को साफ करने के लिए नींबू का रस लगाते हैं। कई बार वे इस नुस्खे में अन्य चीजें भी मिलाते हैं और कई बार सीधा भी इसका इस्तेमाल करते हैं। मगर ये कोई ग्लो हैक नहीं है। नींबू के रस से आपकी त्वचा जल सकती है और कालापन काफी हद तक बढ़ सकता है।
बेकिंग सोडा का न करें इस्तेमाल

कई लोग बेकिंग सोडा में ही नींबू का रस मिलाकर अंडरआर्म्स में लगाते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। इससे त्वचा का पीएच बिगड़ता है, साथ ही रैशेज और जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल

अंडरआर्म्स के बालों को हटाने के लिए लोग हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे महज केमिकल बर्न की समस्या होती है।
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल
बता दें कि अगर आप डायरेक्ट स्किन पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो सेंसिटिव स्किन में गंभीर जलन पैदा हो सकती है। आपकी त्वचा सेंसिटिव हो या नहीं आपको डायरेक्ट इस तेल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
अंडरआर्म्स में कौन सी चीजें नहीं लगाएं?
टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल
टैल्कम पाउडर सारे नहीं, लेकिन कई आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इन्हें अंडरआर्म्स में लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
Honda की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, N-One e में मिलेंगे खास फीचर
कब्ज और गैस कोˈ कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये 3 देसी चीज़ें करेंगी पेट की सफाई इतनी जबरदस्त कि दवा की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी
'घर चलो न अब'… पत्नी को मनाने ससुराल गया, फिर भी नहीं लौटी; पति ने रास्ते में खुद को मार लिया चाकू!
आम आदमी की थालीˈ और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
Rahul Gandhi ने किया जुबानी प्रहार, कहा- अगर मोदी में 50 प्रतिशत भी इंदिरा गांधी जितना दम है तो...