Next Story
Newszop

'कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा भी हो जाता है', शतरंज के खेल में समय रैना से जीत पर बोले एक्टर- आमिर खान से हारा है तू

Send Push
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आमिर खान YouTube रियलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' को लेकर चर्चा में रहने वाले समय रैना के साथ चेस की बाजी लगाते दिखे। यहां बता दें कि समय अपने शतरंज के इस खेल के लिए भी खूब जाने जाते हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान इस खेल को स्ट्रीम करना शुरू किया था। हालांकि, उनके शो के विवाद में आने की वजह से ये भी बंद हो गया था। अब एक बार फिर समय अपने इस गेम को लेकर मैदान में उतरे और सामने उनकी भिड़ंत आमिर खान से हुई।



अब सोशल मीडिया स्टार ने इस खेल का क्लिप भी शेयर किया है। आमिर को लेकर को-स्टार्स पहले बता चुके हैं कि वो एक अच्छे शतरंज खिलाड़ी हैं और ऐसे में एक-दूसरे को टक्कर देने वाले खिलाड़ी हों तो खेल का मजा दोगुना हो जाता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ।





समय ने एक खराब चाल चली, आमिर ने कहा

समय रैना ने इस गेम की एक क्लिप शेयर की है जिसमें आमिर खान के साथ वो इस खेल को खेलते दिख रहे हैं। आमिर चाह रहे हैं कि ये पूरा खेल रेकॉर्ड हो। वो कहते नजर आ रहे हैं, 'रिकॉर्ड करो, मैं मार रहा हूं इसे। आधा घंटा खेलेंगे हम लोग।' इसके बाद जैसे ही समय ने एक खराब चाल चली, आमिर ने उससे कहते दिख रहे हैं, 'गड़बड़ कर दी तूने मेरे दोस्त। अभी इतना कच्चा भी नहीं हूं भाई।'





'आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तेरे को'

इसके बाद ऐसा लग रहा था कि आमिर खान जीत सकते हैं और फिर समय रैना ने कुछ भी बात करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसपर आमिर कहते हैं, 'सुन अभी कन्फ्यूज नहीं करना।' जैसे ही आमिर जीत गए, उन्होंने समय से कहा, 'आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तेरे को।' समय ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'कोई नहीं सर। कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा भी हो जाता है।' इस जीत के बाद आमिर खान हंसने लगते हैं और समय से कहते दिख रहे हैं- तू डालेगा ये।

Loving Newspoint? Download the app now