Next Story
Newszop

मेट्रो वर्क से चेंबूर के अमर महल में फूटी पाइपलाइन, मुंबई के 5 वॉर्डों में 24 घटे नहीं आएगा पानी, देखें लिस्ट

Send Push
मुंबई : चेंबूर के अमर महल जंक्शन के पास मेट्रो के काम की वजह से पानी सप्लाई करने वाली 1200 मिली व्यास की पाइपलाइन फूट गई। इसकी वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइप लाइन फूटने के कारण बीएमसी ने अमर महल जंक्शन की 1800 मिमी व्यास की पाइपलाइन को बंद कर दिया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, लेकिन अगले 24 घंटे कई वॉर्डों में पानी आपूर्ति नहीं होगी। वहीं एक वॉर्ड में कम पानी आएगा। अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन फूटने के कारण गोवंडी, मानखुर्द, घाटकोपर, कुर्ला, साकीनाका, वडाला, माटुंगा और सायन इलाकों में अगले 24 घंटे पानी आपूर्ति बंद रहेगी।वहीं परेल, केईएम, टाटा और वाडिया हॉस्पिटल सहित शिवडी इलाके में अंशतः पानी आपूर्ति बंद रहेगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के काम की वजह से पानी की पाइपलाइन फूटी है। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद हम नुकसान की समीक्षा करेंगे और मेट्रो प्राधिकरण से नुकसान की भरपाई करेंगे। बता दें कि शनिवार को यह पाइपलाइन फूटी थी, बीएमसी का कहना है कि शनिवार देर रात या रविवार सुबह तक मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा और पानी आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। इन इलाकों में पानी आपूर्ति रहेगी बंद : एम वेस्ट (चेंबूर) वॉर्ड : वैभव नगर, सुभाष नगर, चेंबूर गांव, स्वास्तिक पार्क, सिद्धार्थ कॉलोनी, लाल डोंगर, चेंबूर कैंप, यूनियन पार्क, लालवाड़ी, मैत्री पार्क, सुमन नगर, साईबाबा नगर, श्यामजीवी नगर, अमर नगर, मोती बाग, पोस्टर कॉलोनी, एस टी मार्ग, सी जी गिडवानी रोड, चेंबूर कॉलोनी, कलेक्टर कॉलोनी, आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। एम ईस्ट (गोवंडी) वॉर्ड : अहिल्याबाई होल्कर मार्ग, आदर्श नगर, संजय नगर, निरंकार नगर, आदर्श नगर, शास्त्री नगर, चर्च रोड, लोटस कॉलोनी, गोवंडी स्टेशन मार्ग, दत्त नगर, देवनार कॉलोनी, साठे नगर, डॉ. अम्बेडकर नगर, साठे नगर, बालाजी मंदिर मार्ग, नौसेना डॉकयार्ड मानखुर्द, आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। एन (घाटकोपर) वॉर्ड : घाटकोपर पूर्व में राजावाड़ी पूर्व का पूरा क्षेत्र, चितरंजन नगर जिसमें विद्या विहार क्षेत्र, राजावाड़ी अस्पताल, एम.जी. मार्ग, पंतनगर, न्यू पंतनगर, विक्रांत सर्कल, पटेल चौक, अंबेडकर सर्कल, विद्या विहार पश्चिम, एमटीएनएल गली, घाटकोपर (पश्चिम) श्रेयस सिग्नल आदि एरिया में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। एल (कुर्ला) वॉर्ड : न्यू तिलक नगर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला पूर्व में नेहरू नगर, मदर डेयरी रोड, चूनाभट्टी क्षेत्र, राहुल नगर, नेहरू नगर, संतोषी माता नगर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, तिलक नगर, तक्षशिला नगर, राहुल नगर, चूनाभट्टी गेट, हिल रोड, मुक्ता देवी मार्ग, तडवाड़ी, समर्थ नगर आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके अलावा एफ नॉर्थ (माटुंगा) वॉर्ड में आपूर्ति बंद और एफ साउथ (परेल) वॉर्ड के कई इलाकों में अंशतः पानी आपूर्ति बंद रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now