रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को जमकर बारिश हुई है। हालांकि राज्य के दूसरे जिलों के अपेक्षा राजधानी रायपुर में जुलाई में उस तरह की बारिश नहीं हुई है जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसका असर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दिखाई देगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां एक बार फिर से तेज होंगी। विभाग ने बताया कि 23 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।
कैसे रहेंगे अगले चार दिन
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी भागों के एक दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में एक बार फिर मॉनसूनी गतिविधियां तेज होंगी।
अगले 24 घंटों में इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों नें प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह बारिश हुई है। दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही जिस कारण से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि कुछ ही इलाकों में बारिश का असर देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी रायपुर में बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई से राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां एक बार फिर से तेज होंगी। विभाग ने बताया कि 23 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।
कैसे रहेंगे अगले चार दिन
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक एक दो जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी भागों के एक दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में एक बार फिर मॉनसूनी गतिविधियां तेज होंगी।
अगले 24 घंटों में इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों नें प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और दुर्ग में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हुई है।
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह बारिश हुई है। दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं चलती रही जिस कारण से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि कुछ ही इलाकों में बारिश का असर देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी रायपुर में बारिश के आसार बन रहे हैं।
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ