रामबाबू मित्तल, मेरठ: दिल्ली और पश्चिम यूपी में धर्मांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके सहयोगी बदर अख्तर सिद्दीकी के नेटवर्क की परतें अब खुलती जा रही हैं। इस गैंग का मेरठ से भी गहरा और पुराना रिश्ता सामने आया है। मामला 2019 का है, जब मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी गांव निवासी प्रिया त्यागी इस गिरोह का शिकार बनी थी।
दिल्ली में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही प्रिया की मुलाकात मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई थी। बदर ने मॉडलिंग और हाई प्रोफाइल लाइफ का सपना दिखाकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ ही समय बाद प्रिया घर से लापता हो गई। जिसके बाद सरूरपुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रिया बालिग थी, इसलिए कोर्ट ने उसे अपनी मर्जी से रहने की अनुमति दे दी, लेकिन 18 अक्टूबर 2019 को जब वह घर लौटी तो उसके खुलासों ने परिजनों और पुलिस दोनों को चौंका दिया।
प्रिया के परिजनों ने ये लगाए आरोप
NBT ऑनलाइन की टीम ने सरूरपुर के भूनी गांव पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की। प्रिया की मां और भाई के अनुसार, कुछ दिन बाद धनतेरस के दिन बदर दो अन्य युवकों के साथ घर आया और प्रिया को धमकी देकर अपने साथ ले गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बदर ने प्रिया को ब्लैकमेल किया, उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी।
ड्रग्स देकर सिगरेट से दागा
परिजनों ने बताया कि जब प्रिया कुछ समय बाद फिर मिली, तो उसके हाथों पर सिगरेट से दागे गए निशान थे। पूछने पर उसने खुलासा किया कि उसे ड्रग्स का नशा देकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने ये भी बताया कि प्रिया सहित मेरठ की दो और युवती भी उसका शिकार बनीं, जो लापता हैं। इतना ही नहीं कई लड़कियों का वो छांगुर बाबा से धर्मांतरण करवा चुका है। प्रिया की मां ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि बदर के जीजा न्यायपालिका में ऊंचे पद पर हैं, जिसके कारण उस समय पुलिस पर भारी दबाव था और उचित कार्रवाई नहीं हो सकी।
Video
आरोपी के मां बाप-बोले बदर से हमारे सभी रिश्ते खत्म
इस बीच, बदर के माता-पिता ने खुद को उससे पूरी तरह अलग बताया। बदर के पिता महमूद अख्तर ने कहा कि ऐसी औलाद से न औलाद बेहतर। समझो वो मर गया। 2019 से कोई संपर्क नहीं है, बीमार हूं, प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। बदर की मां अलमास ने कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए, हमें कोई आपत्ति नहीं। हमने लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया था। शादी की कोई जानकारी हमें नहीं थी।
परिजनों के अनुसार, बदर ने मामा की बेटी से शादी करने की बात भी कही थी, जिसे परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि बदर ने जबरन शादी कर प्रिया को अपने कब्जे में लिया और लगातार मानसिक दबाव में रखा।
एडीजी ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर एडीजी जोन मेरठ भानु भास्कर ने कहा कि पूरे मामले में कार्यवाही फिलहाल लखनऊ स्तर पर चल रही है। मेरठ में भी इस मामले पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट लखनऊ भेज जाएगी।
दिल्ली में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही प्रिया की मुलाकात मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई थी। बदर ने मॉडलिंग और हाई प्रोफाइल लाइफ का सपना दिखाकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। कुछ ही समय बाद प्रिया घर से लापता हो गई। जिसके बाद सरूरपुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रिया बालिग थी, इसलिए कोर्ट ने उसे अपनी मर्जी से रहने की अनुमति दे दी, लेकिन 18 अक्टूबर 2019 को जब वह घर लौटी तो उसके खुलासों ने परिजनों और पुलिस दोनों को चौंका दिया।
प्रिया के परिजनों ने ये लगाए आरोप
NBT ऑनलाइन की टीम ने सरूरपुर के भूनी गांव पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की। प्रिया की मां और भाई के अनुसार, कुछ दिन बाद धनतेरस के दिन बदर दो अन्य युवकों के साथ घर आया और प्रिया को धमकी देकर अपने साथ ले गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बदर ने प्रिया को ब्लैकमेल किया, उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी।
ड्रग्स देकर सिगरेट से दागा
परिजनों ने बताया कि जब प्रिया कुछ समय बाद फिर मिली, तो उसके हाथों पर सिगरेट से दागे गए निशान थे। पूछने पर उसने खुलासा किया कि उसे ड्रग्स का नशा देकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने ये भी बताया कि प्रिया सहित मेरठ की दो और युवती भी उसका शिकार बनीं, जो लापता हैं। इतना ही नहीं कई लड़कियों का वो छांगुर बाबा से धर्मांतरण करवा चुका है। प्रिया की मां ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि बदर के जीजा न्यायपालिका में ऊंचे पद पर हैं, जिसके कारण उस समय पुलिस पर भारी दबाव था और उचित कार्रवाई नहीं हो सकी।
Video
आरोपी के मां बाप-बोले बदर से हमारे सभी रिश्ते खत्म
इस बीच, बदर के माता-पिता ने खुद को उससे पूरी तरह अलग बताया। बदर के पिता महमूद अख्तर ने कहा कि ऐसी औलाद से न औलाद बेहतर। समझो वो मर गया। 2019 से कोई संपर्क नहीं है, बीमार हूं, प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। बदर की मां अलमास ने कहा कि उसे सजा मिलनी चाहिए, हमें कोई आपत्ति नहीं। हमने लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया था। शादी की कोई जानकारी हमें नहीं थी।
परिजनों के अनुसार, बदर ने मामा की बेटी से शादी करने की बात भी कही थी, जिसे परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि बदर ने जबरन शादी कर प्रिया को अपने कब्जे में लिया और लगातार मानसिक दबाव में रखा।
एडीजी ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर एडीजी जोन मेरठ भानु भास्कर ने कहा कि पूरे मामले में कार्यवाही फिलहाल लखनऊ स्तर पर चल रही है। मेरठ में भी इस मामले पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद पूरी रिपोर्ट लखनऊ भेज जाएगी।
You may also like
टीआरएफ को अमेरिका ने बताया आतंकवादी संगठन, एस जयशंकर बोले- सराहनीय कदम
विशाखापत्तनम: भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होगा देश का पहला स्वदेशी आईएनएस 'निस्तार'
महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद 'भद्रासन', एक-दो नहीं कई समस्याओं को करता है छूमंतर
Vastu Shastra: सावन में करें आप भी ये वास्तु उपाय, फिर देखें मिलता हैं आपको कितना शुभ फल
Weather Alert: अगले 48 घंटे मचा सकता है कहर! इन राज्यों में डिप्रेशन से होगी मूसलधार बारिश