रतलाम: जिले के धानासुता गांव में एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बिजली कंपनी का आऊटसोर्स कर्मचारी 51 फीट ऊंचे पोल पर बिजली सुधारने चढ़ा। इस दौरान उसको करंट लग गया । इससे वह पोल पर ही चिपक गया और बेहोश हो गया। जब एक अन्य कर्मचारी उसको नीचे उतारने चढ़ा तो वह धड़ाम से नीचे गिर गया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। गांव वाले और परिजन भड़केवीडियो में बिजली कर्मचारी खंभे से गिर रहा है। किसी प्रकार की सेफ्टी नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। हालांकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरे लाइनमैन से बंद करवाई बिजलीजानकारी अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे बिजली कंपनी में आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मचारी राकेश माली बिजली ठीक करने खंभे के ऊपर पहुंचा। अचानक तारों में करंट आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर ऊपर ही चिपक गया। गांव के लोगों ने तुरंत दूसरे लाइनमैन मुकेश मकवाना को फोन कर बिजली बंद करवाई। ऊपर से धड़ाम गिरा राकेशबिजली बंद होने के बाद फकीरचंद रजक उसे उतारने खंभे पर चढ़ा। वह ऊपर पहुंचा ही था कि राकेश अचानक धड़ाम से नीचे गिर गया। नीचे खड़े लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में रतलाम के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल राकेश माली की हालत गंभीर बनी हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शनहादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। बड़नगर-खाचरौद रोड पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब कर्मचारी ने परमिशन लेकर बिजली बंद करवाई थी, तो करंट कैसे आया। दोषी पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही घायल कर्मचारी को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की गई है। घायल की पत्नी और चार बेटियांकरंट लगने और नीचे गिरने से घायल हुए युवक के परिवार में पत्नी सहित 4 नाबालिग बेटियां हैं। पूरे परिवार का खर्चा राकेश की कमाई पर निर्भर करता था। बताया जा रहा है कि यह तीसरी बार है, जो राकेश को करंट लगा है। धानसुता गांव के संदीप राठौर, संजय पांचाल, नीलेश माली और अजय वर्मा ने बताया कि पहली बार उसे कमेड़ की ग्रिड पर करंट लगा था। दूसरी बार कमेड़ चौराहे पर पोल पर काम करते समय करंट लगा था। दोनों बार इलाज के बाद वह ठीक हो गया। अधीक्षण यंत्री मिलने पहुंचेघायल से बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री बेंजामीन फ्रेंकलिन मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि लाइनमैन मंगलसिंह ने परमिट लिया था। वह साथ में ड्यूटी पर था लेकिन मौके पर मौजूद नहीं था। अचानक रिटर्न करंट आ गया। राकेश पोल से नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि मंगलसिंह को निलंबित करने की कार्रवाई जारी है। संबंधित प्रभारी अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी। पूर्व में सेफ्टी ड्रिल कराई गई थी। घटना की जांच की होगी। 1 माह पहले हो चुका हादसाएक माह पहले ही रतलाम के पिपलौदा में इसी तरह का हादसा हो चुका है। 12 अप्रैल को लाइनमैन शांतिलाल की करंट लगने से मौत हुई थी। वह भी आउटसोर्स के तहत बिजली कंपनी में कर्मचारी था। खेत में 11 केवी लाइन का फॉल्ट सुधारने पोल पर चढ़ा था। फॉल्ट ठीक कर नीचे उतरते समय करंट लगने से तारों पर चिपक गया और उसकी मौत हो गई थी।
You may also like
IPL 2025: पंजाब बनाम राजस्थान मैच में Nehal Wadhera की गेंदबाजी रही Play of the Day
कांग्रेस ने आतंकवाद विरोधी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थरूर और अन्य पार्टी के नेताओं से कहा - अंतरात्मा की आवाज सुनें...
पुनीत इस्सर ने भारतीय सेना के समर्थन में उठाई आवाज, चुप्पी पर उठाए सवाल
बिल गेट्स की प्रेरणादायक कहानी: अमीरी का असली मतलब
भारत में गैर-संचारी बीमारियों के लिए देशव्यापी जांच अभियान की शुरुआत