अगली ख़बर
Newszop

आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनते ही रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा, महान सचिन तेंदुलकर पीछे छूटे

Send Push
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार पारियां खेलने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। 38 वर्षीय रोहित इस मुकाम को छूने करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन की पारी खेलने के बाद सिडनी में नाबाद 121 रन बनाने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंचे हैं।

वनडे फॉर्मेट में 33 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (74*) के साथ अटूट साझेदारी करते हुए भारत को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज नहीं बचा सकी। रोहित ने इस लिस्ट में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और भारतीय टीम के अपने साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए पहली बार वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। 38 वर्षीय रोहित पिछले एक दशक में ज्यादा समय टॉप 10 में रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे। 2011 में सचिन 38 साल और 73 दिन की उम्र में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने थे। अभी रोहित की उम्र 38 साल और 182 दिन है। रोहित ने टेस्ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं। टीम में उनके होने पर सवाल उठ रहे थे लेकिन दो बेहतरीन पारियों के साथ उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।


रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला था। हालांकि 2013 तक वह टीम से अंदर बाहर हो रहे थे। 2013 की शुरुआत में रोहित को वनडे में ओपनिंग करने का मौका मिला। उसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम में जगह पक्की कर ली। वनडे में 33 शतक की मदद से उनके नाम 12270 रन हैं। वनडे की सबसे बड़ी 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड उनके ही नाम दर्ज है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें