नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आई। बिहार विधानसभा के एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की उम्मीद से सेंसेक्स में करीब 595 अंक की तेजी आई। अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही। ग्रुप की फ्लैगशिग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 4.98% की तेजी आई। इससे देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में 2.15 अरब डॉलर यानी करीब 1,90,55,52,52,500 रुपये की तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 90.8 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12.1 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 19वें स्थान पर आ गए हैं। अडानी ग्रुप कई तरह के कारोबार करता है। हाल ही में उसने बैटरी स्टोरेज सेक्टर में एंट्री करने की घोषणा की है।
बुधवार को दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से छह की नेटवर्थ में गिरावट रही। सबसे ज्यादा नुकसान में ओरेकल के फाउंडर और दुनिया के दूसरे बड़े रईस लैरी एलिसन रहे। एलिसन की नेटवर्थ में 9.64 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 285 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 93.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। एलन मस्क ने 6.47 अरब डॉलर, जेफ बेजोस ने 4.2 अरब डॉलर, लैरी पेज ने 3.37 अरब डॉलर, सर्गेई ब्रिन ने 3.09 अरब डॉलर और मार्क जकरबर्ग ने 6.14 अरब डॉलर गंवाए।
कौन-कौन हैं टॉप 10 मेंमस्क 450 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बेजोस ($265 अरब) तीसरे, पेज ($248 अरब) चौथे, ब्रिन ($232 अरब) पांचवें, जकरबर्ग ($216 अरब) छठे, बर्नार्ड अरनॉल्ट ($204 अरब) सातवें, स्टीव बालमर ($176 अरब) आठवें, जेंसन हुआंग ($168 अरब) नौवें और माइकल डेल ($155 अरब) दसवें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में अब 15.2 अरब डॉलर का अंतर रह गया है।
बुधवार को दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से छह की नेटवर्थ में गिरावट रही। सबसे ज्यादा नुकसान में ओरेकल के फाउंडर और दुनिया के दूसरे बड़े रईस लैरी एलिसन रहे। एलिसन की नेटवर्थ में 9.64 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 285 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 93.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। एलन मस्क ने 6.47 अरब डॉलर, जेफ बेजोस ने 4.2 अरब डॉलर, लैरी पेज ने 3.37 अरब डॉलर, सर्गेई ब्रिन ने 3.09 अरब डॉलर और मार्क जकरबर्ग ने 6.14 अरब डॉलर गंवाए।
कौन-कौन हैं टॉप 10 मेंमस्क 450 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। बेजोस ($265 अरब) तीसरे, पेज ($248 अरब) चौथे, ब्रिन ($232 अरब) पांचवें, जकरबर्ग ($216 अरब) छठे, बर्नार्ड अरनॉल्ट ($204 अरब) सातवें, स्टीव बालमर ($176 अरब) आठवें, जेंसन हुआंग ($168 अरब) नौवें और माइकल डेल ($155 अरब) दसवें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। अंबानी और अडानी की नेटवर्थ में अब 15.2 अरब डॉलर का अंतर रह गया है।
You may also like

मुफ्त बिजली योजना: राजस्थान ने बनाया सौर ऊर्जा रेकॉर्ड, अब हर महीने 10 हजार घरों में सोलर पैनल लग रहे हैं

FMGE 2025: भारत में मेडिकल प्रैक्टिस के लिए जनवरी में होगी परीक्षा, 14 नवंबर से यहां भरें एफएमजी एग्जाम फॉर्म

Alert! खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, फोन का डेटा और चैट भी होंगी हैकर्स के कब्जे में, गूगल की बड़ी चेतावनी

Tata Harrier और Safari के पेट्रोल मॉडल अगले महीने होंगे लॉन्च, ग्राहकों की पूरी होगी मुराद

ट्विंकल खन्ना का खुलासा- काजोल और उन्होंने एक-दूसरे के Ex बॉयफ्रेंड को किया है डेट, सुनकर सकपका गईं कृति सेनन




