अहमदाबाद के रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर ज्वैलरी की दुकान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे किसी फिल्म का सीन हो। एक महिला चहरा ढंके ग्राहक बनकर दुकान में आई, मुस्कुराते हुए गहने देखने लगी। किसी आम कस्टमर की तरह वो भी गहनों का दाम पूछने लगी।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
You may also like

कौन हैं रवि किशन के करीबी कथावाचक प्रवीण शास्त्री? 'बिहार के लॉरेंस गैंग' ने खेसारी का नाम लेकर क्यों दी धमकी

बिहार चुनाव: पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान की वजह कहीं एसआईआर तो नहीं?

यो यो हनी सिंह के 'चिलगम' गाने में मलाइका अरोड़ा का डांस देख भड़के यूजर्स, बोले- बहुत ही अश्लील और वाहियात

Weekend Ka Vaar: सलमान ने फरहाना संग की प्रियंका जग्गा वाली हरकत, बोले- गेट खोलो, बाहर निकालो, तान्या को भी लपेटा

आज का मौसम 08 नवंबर 2025: तीन राज्यों में भीषण बारिश, दिल्ली-NCR में चलेगी तेज हवाएं, उत्तराखंड में बढे़गी गर्मी... वेदर अपडेट




