Next Story
Newszop

बिजनेस में पार्टनर बनना चाहता था घूसखोर विधायक, पकड़ा गया तो पहुंचा जेल, पढ़ें 'बाप' के लाड़ले जयकृष्ण पटेल की कहानी

Send Push
जयपुर: खनन कारोबारी से 10 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग कर ढाई करोड़ रुपए में डील करने वाले प्रकरण में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिस विधायक ने कारोबारी से रिश्वत मांगी। वह केवल रिश्वत लेकर संतोष करने वाला नहीं था बल्कि माइनिंग कारोबार में पार्टनर भी बनना चाहता था। एसीबी की जांच और अब तक हुई पूछताछ में यह हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। ढाई करोड़ रुपए में रिश्वत की डील करने वाले भारत आदिवासी पार्टी (बाप) विधायक जयकृष्ण पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। रिश्वत लेते ही रकम को गायब कर दिया और जमीन में गाड़कर छिपा दिया गया लेकिन अगले ही दिन एसीबी ने जमीन में गाड़े हुए 20 लाख रुपए से भरा बैग ढूंढ लिया था। एमएलए सहित 2 को जेल, 2 आरोपी रिमांड पररविवार 4 मई को एसीबी जयपुर मुख्यालय की टीम ने भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसी दिन दलाल (चचेरे भाई) विजय पटेल के साथ लक्ष्मण मीणा उर्फ जसवंत और जगराम को भी गिरफ्तार किया गया था। सोमवार 5 मई को एसीबी ने चारों आरोपियों को एसीबी कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड पूरा होने के बाद 7 मई को फिर से कोर्ट में पेश किया। विधायक जयकृष्ण पटेल और उसके चचेरे भाई दलाल विजय पटेल को जेल भेज दिया गया जबकि लक्ष्मण उर्फ जसवंत मीणा और जगराम को दो दिन के रिमांड पर लिया गया। जसवंत ने ही जगराम को 20 लाख रुपए से भरा बैग दिया था जिसने उसे जमीन में गाड़कर छिपा दिया था। विधायक के पीए की तलाश जारी4 मई के दिन जब विधायक जयकृष्ण पटेल ने जयपुर के लालकोठी स्थित एमएलए क्वार्टर के बेसमेंट में परिवादी रविंद्र मीणा से रिश्वत की रकम ली। उस वक्त विधायक ने 20 लाख रुपए से भरा बैग अपने पीए रोहित मीणा को दे दिया था। रोहित ने उन 20 लाख रुपयों में से 30 हजार रुपए निकाल लिए और बाकी रुपयों से भरे बैग को अपने मामा जसवंत को दे दिया ताकि रिश्वत की राशि को ठिकाने लगाया जा सके। विधायक का पीए रोहित पिछले चार दिन से एसीबी के हाथ नहीं आया है। एसीबी की टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now