नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नीतीश राणा के शानदार शतक ने वेस्ट दिल्ली लायंस को जीत दिलाई। हालांकि, यह मैच राणा और स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच हुई तीखी बहस के कारण भी सुर्खियों में रहा। इन खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई के कारण सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। दोनों ही प्लेयर्स ट्रेंड कर रहे हैं।
राणा का तूफानी शतक और मैदान पर विवाद
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीतीश राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेलते हुए 55 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस आक्रामक पारी में 15 छक्के और 8 चौके शामिल थे। राणा के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने 202 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में 7 विकेट से हासिल कर लिया।
राणा और राठी के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब राठी अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए। राणा ने एक जोरदार छक्का लगाया, जिसके बाद वे राठी की ओर आक्रामक तरीके से बढ़े और उनसे कुछ बातें कहीं। इस विवाद को शांत कराने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया।
क्या था पूरा मामला
दरअसल दिग्वेश राठी गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि उन्हें ऐसा लगा कि नीतीश राणा उस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने जा रहे हैं, इतने में वह रुक गए। नीतीश राणा को यह पसंद नहीं आया। हालांकि राणा ने उस वक्त कुछ भी नहीं कहा। इसके बाद दिग्वेश राठी फिर से गेंद फेंकने के लिए तैयार हुए तो नीतीश राणा हट गए और उन्होंने मामले को और तूल दे डाली। राठी फिर से गेंद फेंकने के लिए तैयार हुए और नीतीश राणा ने उस गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया।
राणा ने इसके बाद दिग्वेश राठी की स्टाइल को कॉपी करते हुए अपने बल्ले पर सिग्नेचर किया तो यह देखकर दिग्वेश राठी भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हो गई। राठी, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेलते हैं, उनके लिए यह मैच निराशाजनक रहा। उन्होंने अपने दो ओवर के स्पेल में 39 रन दिए, जिसमें से 38 रन अकेले नीतीश राणा ने बनाए।
राणा का तूफानी शतक और मैदान पर विवाद
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीतीश राणा ने वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेलते हुए 55 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस आक्रामक पारी में 15 छक्के और 8 चौके शामिल थे। राणा के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने 202 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में 7 विकेट से हासिल कर लिया।
राणा और राठी के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब राठी अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए। राणा ने एक जोरदार छक्का लगाया, जिसके बाद वे राठी की ओर आक्रामक तरीके से बढ़े और उनसे कुछ बातें कहीं। इस विवाद को शांत कराने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया।
क्या था पूरा मामला
दरअसल दिग्वेश राठी गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि उन्हें ऐसा लगा कि नीतीश राणा उस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने जा रहे हैं, इतने में वह रुक गए। नीतीश राणा को यह पसंद नहीं आया। हालांकि राणा ने उस वक्त कुछ भी नहीं कहा। इसके बाद दिग्वेश राठी फिर से गेंद फेंकने के लिए तैयार हुए तो नीतीश राणा हट गए और उन्होंने मामले को और तूल दे डाली। राठी फिर से गेंद फेंकने के लिए तैयार हुए और नीतीश राणा ने उस गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया।
It’s all happening here! 🔥🏏
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2025
Nitish Rana | Digvesh Singh Rathi | West Delhi Lions | South Delhi Superstarz | #DPL #DPL2025 #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/OfDZQGhOlr
राणा ने इसके बाद दिग्वेश राठी की स्टाइल को कॉपी करते हुए अपने बल्ले पर सिग्नेचर किया तो यह देखकर दिग्वेश राठी भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हो गई। राठी, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेलते हैं, उनके लिए यह मैच निराशाजनक रहा। उन्होंने अपने दो ओवर के स्पेल में 39 रन दिए, जिसमें से 38 रन अकेले नीतीश राणा ने बनाए।
You may also like
शिवराज सिंह चौहान ने दो किमी तक चलाई साइकिल, भारत को स्वस्थ बनाने का दिया संदेश
अनुपम खेर एकल नाटक 'कुछ भी हो सकता है' के साथ धमाकेदार वापसी को तैयार
आईपीएस एमए सलीम बने कर्नाटक के नए डीजीपी
कालकाजी मंदिर सेवेदार की हत्या, अतीशी ने सीएम से सुरक्षा की मांग की
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या`