मुंबई: एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से मराठी भाषा को लेकर झगड़ा करने वाले यूट्यूबर ने वीडियो को हटा लिया है। इसके साथ ही माही खान के यूट्यूबर ने माफी मांगी है और कहा कि अगर मेरे वीडियो से किसी को तकलीफ हुई हो तो मुझे माफ कर दें। खान ने वीडियो में कहा है कि मैं मुंबई आता-जाता रहता हूं। इसलिए मैं हक से जय महाराष्ट्र बोल रहा हूं। गौरतलब हो कि इस पूरे विवाद के सामने आने के बाद राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुद्दे को उठाया था। मनसे नेता अविनाथ जाधव ने यूट्यूबर को मुर्गा बनाने की चेतावनी दी थी। अब मनसे की धमकी के बाद यूट्यूबर के तेवर ठंडे पड़ गए हैं। यूट्यूबर ने कहा है कि किसी भी भाषा और संस्कृति का अपमान करने का इरादा नहीं था। मैंने वह वीडियो हटा लिया है।
क्या था पूरा मामला?
यूट्यूबर माही खान ने एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सहयात्री पर मराठी में बात न करने पर धमकाने का आरोप लगाया था। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की एक महिला ने दावा किया है कि यूट्यूबर माही खान ने सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए विक्टिम कार्ड खेला। इसकी वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। माही खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया था कि महिला उन्हें मराठी बोलने के लिए धमका रही है। मनसे नेता अविनाश जाधव ने उस महिला के साथ एक वीडियो शेयर करके यूट्यूबर माही खान को चेतावनी दी थी। ।
मनसे नेता ने दी थी चेतावनी
मनसे नेता अविनाश जाधव ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि इस भिखारी ने पैसे कमाने के लिए एक महिला की नौकरी का इस्तेमाल किया, अगर मैं इसे ढूंढकर मुर्गा नहीं बना पाया, तो मेरा नाम अविनाश जाधव नहीं है। यह मामला तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर माही खान द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कोलकाता से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला के साथ बहस दिखाई गई थी। माही खान ने कहा था कि महिला ने कहा था कि अगर वह मुंबई आ रहा है, तो उसे मराठी आनी ही चाहिए। माही ने कहा था कि हुंडई लोगो वाली शर्ट पहने उस महिला से जब मैंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती, तो उसने मुझे लैंडिंग के बाद मिलने' की धमकी दी।
क्या था पूरा मामला?
यूट्यूबर माही खान ने एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला सहयात्री पर मराठी में बात न करने पर धमकाने का आरोप लगाया था। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की एक महिला ने दावा किया है कि यूट्यूबर माही खान ने सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए विक्टिम कार्ड खेला। इसकी वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। माही खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया था कि महिला उन्हें मराठी बोलने के लिए धमका रही है। मनसे नेता अविनाश जाधव ने उस महिला के साथ एक वीडियो शेयर करके यूट्यूबर माही खान को चेतावनी दी थी। ।
Jay Maharashtra! 🙂 @mahinergy has now apologised and has taken the videos down after MNS’ intervention. He was arrogantly defaming the lady and Maharashtra by posting derogatory videos.
— MNS Report English (@MNSReportEng) October 28, 2025
Well done @avinash_mns! https://t.co/2NBXqyT452 pic.twitter.com/JRubwaylZs
मनसे नेता ने दी थी चेतावनी
मनसे नेता अविनाश जाधव ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि इस भिखारी ने पैसे कमाने के लिए एक महिला की नौकरी का इस्तेमाल किया, अगर मैं इसे ढूंढकर मुर्गा नहीं बना पाया, तो मेरा नाम अविनाश जाधव नहीं है। यह मामला तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर माही खान द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कोलकाता से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान में एक महिला के साथ बहस दिखाई गई थी। माही खान ने कहा था कि महिला ने कहा था कि अगर वह मुंबई आ रहा है, तो उसे मराठी आनी ही चाहिए। माही ने कहा था कि हुंडई लोगो वाली शर्ट पहने उस महिला से जब मैंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती, तो उसने मुझे लैंडिंग के बाद मिलने' की धमकी दी।
You may also like

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं,ˈ संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.




