उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 10 साल के मासूम का सिर फट गया जिससे वह खून से लथपथ हो गया। सूचना पर उसके परिजन बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है।
दरअसल, पूरा मामला जन शिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया विकासखंड करकेली के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला कोयलारी का है। जहां चौथी क्लास के 21 बच्चे कक्षा में बैठे वहीं बाकी बच्चे लंच के टाइम खेलने के लिए कक्षा के बाहर निकल गए थे। इसी दौरान स्कूल की छत का प्लास्टर टूट कर एक बच्चे के सिर पर गिर गया। उधर टीचर भी अपनी मस्ती में मस्त थे, किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।
छात्र की मां ने लगाया गंभीर आरोप
छात्र की मां अंजी यादव ने बताया कि मेरा लड़का अंकित यादव कक्षा 4 में सरकारी स्कूल कोयलारी में पढ़ता है। उसके सिर पर स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। स्कूल के सर- मैडम किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। मैं अपने लड़के को अपने जेठ के साथ लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची।
अधिकारी ने दी सफाई
इस मामले पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया ने सफाई देते हुए कहा कि स्कूल के एक कमरे में सीलन आ गई थी, जिसके कारण उसके कोने से प्लास्टर गिर गया और एक क्लास चार का छात्र अंकित यादव घायल हो गया। हमारे बीआरसी जिला अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि उसका इलाज किया जा रहा है।
उपयंत्री ने किया निरीक्षण
डेहरिया ने बताया कि इसके पहले भी उप यंत्री ने स्कूल का भ्रमण किया था। वहां पर जो दो अनुपयोगी कक्षा थे, उनके लिए भी हमने प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया था कि वहां पर बच्चों को बिल्कुल भी ना बैठायें। अभी जो हमारे कक्षा का प्लास्टर गिरा है, यह बिल्कुल बैठने योग्य था और ठीक था।
दरअसल, पूरा मामला जन शिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया विकासखंड करकेली के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला कोयलारी का है। जहां चौथी क्लास के 21 बच्चे कक्षा में बैठे वहीं बाकी बच्चे लंच के टाइम खेलने के लिए कक्षा के बाहर निकल गए थे। इसी दौरान स्कूल की छत का प्लास्टर टूट कर एक बच्चे के सिर पर गिर गया। उधर टीचर भी अपनी मस्ती में मस्त थे, किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।
छात्र की मां ने लगाया गंभीर आरोप
छात्र की मां अंजी यादव ने बताया कि मेरा लड़का अंकित यादव कक्षा 4 में सरकारी स्कूल कोयलारी में पढ़ता है। उसके सिर पर स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। स्कूल के सर- मैडम किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। मैं अपने लड़के को अपने जेठ के साथ लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची।
अधिकारी ने दी सफाई
इस मामले पर सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया ने सफाई देते हुए कहा कि स्कूल के एक कमरे में सीलन आ गई थी, जिसके कारण उसके कोने से प्लास्टर गिर गया और एक क्लास चार का छात्र अंकित यादव घायल हो गया। हमारे बीआरसी जिला अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि उसका इलाज किया जा रहा है।
उपयंत्री ने किया निरीक्षण
डेहरिया ने बताया कि इसके पहले भी उप यंत्री ने स्कूल का भ्रमण किया था। वहां पर जो दो अनुपयोगी कक्षा थे, उनके लिए भी हमने प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया था कि वहां पर बच्चों को बिल्कुल भी ना बैठायें। अभी जो हमारे कक्षा का प्लास्टर गिरा है, यह बिल्कुल बैठने योग्य था और ठीक था।
You may also like
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोगुना हुआ परिवहन भत्ता
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
कटिहार में धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद, हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा
बढ़ते शेरों से बढ़ रही गिर के वनों की पहचान – भूपेंद्र यादव
फतेहाबाद में पिता ने बेटे को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी