ललितपुर: उत्तर प्रदेश कीललितपुर जेल में गुरुवार को डीआईजी जेल, डीएम और एसपी ने छापेमारी कर बागपत के कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका के पास से कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद किया है। बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने के बाद कारागार मुख्यालय ने जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
जांच में लापरवाही बरतने के पाए गए आरोपित
दरअसल, बागपत के भड़ल स्थित सीबीएसएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने दो दिन पहले फोन कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर दी।
बागपत पुलिस की सूचना पर गुरुवार को ललितपुर जेल में छापेमारी की गई। छापेमारी में बंदी ज्ञानेंद्र ढाका के कपड़ों से की पैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर परिक्षेत्र से करवाई गई।
You may also like

'वंदे मातरम हमें प्रेरणा देता है आजादी की रक्षा कैसे करें', पीएम मोदी ने किया स्मरणोत्सव का उद्घाटन

पुलिस की वर्दी में ठग का खतरनाक खेल-टेंट वाले से दो भगोने लूटकर रफ्फूचक्कर

बिहार में बंपर वोटिंग से चिराग पासवान खुश, बोले-सरकार एनडीए की ही बनेगी

Weather Alert : मुरादाबाद में बदला मौसम, ठंड ने दिखाना शुरू किया रंग

क्या आपˈ जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिए इसके पीछे का रहस्य﹒




