सुशील कुमार, लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत अब प्लैटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस कारण 15 मई से 9 जुलाई तक वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग, बादशाहनगर, आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर रुकेंगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई तक 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही चलेगी। वहीं, 54338/37 सुलतानपुर-लखनऊ और 54332/31 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेगी। ये ट्रेनें नहीं आएंगी चारबाग
- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 17 मई से 9 जुलाई तक बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 16 मई से 8 जुलाई तक ऐशबाग व बादशाहनगर में रुकेगी।
- 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को आलमनगर व उतरेटिया में रुकेगी।
- 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 मई, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5 व 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग स्टेशनों पररुकेगी।
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 19 व 26 मई, 2, 9, 16, 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
You may also like
सुहागरात के अरमान हुए खाक, दुल्हन ने बनाया फासलों का फासला, पहले लूटा सबकुछ फिर देने लगी धमकी….
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक पहल तेज़, भारत-पाक संघर्ष पर विदेशी देशों को जानकारी देंगे शशि थरूर समेत 7 सांसद
Delhi Capitals की हो गई मौज, IPL 2025 के लिए INDIA लौट आए हैं Faf du Plessis और Tristan Stubbs
नोएडा में टॉयलेट फ्लश दबाते ही हुआ जोरदार धमाका! 20 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलसा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Oats Recipes : सुबह की सेहत के लिए झटपट तैयार करें ये 3 स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स रेसिपी