फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर
मौजूदा दौर की गिग इकोनॉमी में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर शामिल हैं। अमेरिका में बहुत सी कंपनियां वेब एप्लिकेशन बनाने, क्लाउड सिस्टम को मैनेज करने या बैकएंड कोड लिखने के लिए प्रोजेक्ट-आधारित डेवलपर्स को नौकरी पर रखती हैं। अच्छी स्किल वाले डेवलपर्स को हर घंटे 75 से 150 डॉलर (6.5 हजार से 13 हजार रुपये) तक कमाने का मौका मिलता है। (Pexels)
रियल एस्टेट एजेंट

आमतौर पर लोग रियल एस्टेट एजेंट की जॉब को फुल-टाइम मानते हैं। लेकिन ये जॉब उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो नेटवर्किंग और सेल्स स्किल सीखना चाहते हैं। अगर कोई छात्र रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करता है, तो उसे ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। इसकी वजह ये है कि महीने में अगर आपने सिर्फ एक प्रॉपर्टी बेच दी, तो उससे 30 दिन की कमाई हो जाएगी। (Pexels)
ऑनलाइन कंसल्टेंट
ऑनलाइन कंसल्टिंग फाइनेंस से लेकर मार्केटिंग तक की फील्ड के प्रोफेशनल्स को पैसा कमाने का गोल्डन चांस देती है। क्लाइंट्स के साथ रिमोटली काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है। ये जॉब उन छात्रों के लिए है, जो अमेरिका में मास्टर्स करने गए हैं और उनके पास पहले से ही कुछ कंसल्टिंग एक्सपीरियंस है। इस फील्ड में हर घंटे 100 से 300 डॉलर (8.5 हजार से 25 हजार रुपये) कमाए जा सकते हैं। (Pexels)
प्रोफेशनल फोटोग्राफर

फोटोग्राफी एक ऐसी फील्ड है, जिसमें क्रिएटिव लोगों की जरूरत होती है। स्टूडेंट्स के लिए ये जॉब सबसे परफेक्ट है। शादियों और कार्यक्रमों से लेकर कॉर्पोरेट शूट और ब्रांड कंटेंट तक, पार्ट-टाइम फोटोग्राफर अपने हिसाब से काम के घंटे तय करते हैं। इवेंट फोटोग्राफर एक ही शूट के लिए 2,000 डॉलर से 5,000 डॉलर (1.71 लाख से 4.27 लाख रुपये) कमा सकते हैं। कुछ मामलों में ये कमाई एक ही दिन में हो जाती है। (Pexels)
वर्चुअल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
वर्चुअल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट स्क्रीन के पीछे से टॉप-लेवल एग्जीक्यूटिव को शेड्यूलिंग, कम्युनिकेशन और प्रशासनिक कार्यों में मदद करते हैं। भले ही ये रोल थोड़ा पारंपरिक जॉब जैसा लगे, लेकिन इसमें काम करने के लिए विश्वास की जरूरत होती है। कई छात्र पार्ट-टाइम असिस्टेंट के तौर पर भी काम करते हैं। उन्हें 35 से 60 डॉलर (3 हजार से 5 हजार रुपये) प्रति घंटा तक की सैलरी मिल जाती है। (Pexels)
You may also like
हाईकोर्ट ने हटाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती से रोक, देखे विडियो
आवास खाली करने को लेकर विवाद! सांसद हनुमान बेनीवाल समेत दो को भेजा गया नोटिस, बोले - 'फ्री में नहीं रह रहे...'
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल प्रधानमंत्री कमला को किया भेंट
कुंभलगढ़ किले में मोहर्रम जुलूस की परमिशन पर विवाद, देखे विडियो
ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज हेड कोच सैमी ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ