Arattai की सफलता के बाद Zoho के सीईओ श्रीधर वेम्बू एक नया पेमेंट ऐप लाने की तैयारी में हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप का नाम Zoho Pay हो सकता है। यह ऐप आने के बाद Paytm और PhonePe जैसे पॉपुलर पेमेंट प्लेटफॉर्म को टक्कर देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐप फिलहाल टेस्टिंग में है और जल्द इसे लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के जरिए लोगों को पियर-टू-पियर और मर्चेंट पेमेंट की सुविधा मिलेगी।
क्या है Zoho Pay?रिपोर्ट्स के मुताबित Zoho Pay एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह एक पेमेंट ऐप होगा, जो कि काफी हद तक Phonepe, Google Pay या PayTM की तरह काम करेगा। इतना ही नहीं इसे Zoho के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai में भी इंटीग्रेट किए जाने की खबरे हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह Zoho के लिए एक तीर से दो निशाने जैसा ही साबित होगा।
Arattai में मिलेगा Zoho Pay का फीचरभारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai में फिलहाल WhatsApp की तरह पेमेंट का फीचर नहीं मिलता है। बताया जा रहा है कि Arattai में Zoho Pay को इंटीग्रेट करके इस कमी को पूरा किया जाएगा। इस फीचर के आ जाने के बाद Arattai असल मायनों में WhatsApp को टक्कर दे पाएगा। WhatsApp भारत में पेमेंट फीचर को ऑफर करता है। हालांकि WhatsApp का पेमेंट फीचर यूजर्स के बीच खासा पॉपुलर नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के बाद से Arattai की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में Zoho भी अपने पॉपुलर हो रहे ऐप Arattai में लगातार काम के फीचर्स देने की कोशिश कर रहा है।
Zoho की रणनीतिरिपोर्ट्स की मानें तो Zoho Pay कंपनी की व्यापक फिन-टेक रणनीति का पहला कदम है। बता दें कि Zoho पहले ही बी-टू-बी सेगमेंट में काफी मजबूत है। इस साल Zoho पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस भी हासिल कर चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Arattai की कामयाबी को देखते हुए कहा जा सकता है कि Google Pay, PhonePe और WhatsApp Pay जैसी बड़ी कंपनियों के लिए Zoho Pay बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार फेज रोल आउट में Zoho धीरे-धीरे पूरे भारत में अपनी पकड़ मजबूत करेगा।
क्या है Zoho Pay?रिपोर्ट्स के मुताबित Zoho Pay एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह एक पेमेंट ऐप होगा, जो कि काफी हद तक Phonepe, Google Pay या PayTM की तरह काम करेगा। इतना ही नहीं इसे Zoho के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai में भी इंटीग्रेट किए जाने की खबरे हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह Zoho के लिए एक तीर से दो निशाने जैसा ही साबित होगा।
Arattai में मिलेगा Zoho Pay का फीचरभारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai में फिलहाल WhatsApp की तरह पेमेंट का फीचर नहीं मिलता है। बताया जा रहा है कि Arattai में Zoho Pay को इंटीग्रेट करके इस कमी को पूरा किया जाएगा। इस फीचर के आ जाने के बाद Arattai असल मायनों में WhatsApp को टक्कर दे पाएगा। WhatsApp भारत में पेमेंट फीचर को ऑफर करता है। हालांकि WhatsApp का पेमेंट फीचर यूजर्स के बीच खासा पॉपुलर नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के बाद से Arattai की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में Zoho भी अपने पॉपुलर हो रहे ऐप Arattai में लगातार काम के फीचर्स देने की कोशिश कर रहा है।
Zoho की रणनीतिरिपोर्ट्स की मानें तो Zoho Pay कंपनी की व्यापक फिन-टेक रणनीति का पहला कदम है। बता दें कि Zoho पहले ही बी-टू-बी सेगमेंट में काफी मजबूत है। इस साल Zoho पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस भी हासिल कर चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Arattai की कामयाबी को देखते हुए कहा जा सकता है कि Google Pay, PhonePe और WhatsApp Pay जैसी बड़ी कंपनियों के लिए Zoho Pay बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार फेज रोल आउट में Zoho धीरे-धीरे पूरे भारत में अपनी पकड़ मजबूत करेगा।
You may also like
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
विदेश में पढ़ना है? सिर्फ कोर्स-यूनिवर्सिटी नहीं, एक बार इस चीज को लेकर भी कर लें रिसर्च, नहीं तो पछताएंगे!
सिवनीः जंगल, जंगलवालों की नज़र से श्रृंखला का अगला पोस्टर जारी
उज्जैन : एयर मार्शल सूरत सिंह ने किये महाकालेश्वर के दर्शन
दमोहः युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को