Next Story
Newszop

चॉकलेट के रैपर में भरकर लाया था 82 करोड़ की कोकेन, दिल्ली एयरपोर्ट से इंटेलिजेंस टीम ने आरोपी को दबोचा

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने करोड़ों की ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जो दोहा से कोकेन की खेप चॉकलेट के रैपर में भरकर दिल्ली लाया था। एयरपोर्ट से पर तैनात कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही आरोपी को दबोच लिया।



साढ़े पांच किलो कोकेन पाउडर बरामद

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी टर्मिनल 3 पर जब ग्रीन चैनल क्रॉस कर बाहर निकलने लगा तो उसके ग्रीन कलर के हैंड बैग की जांच की गई। उसमें रखे हुए 8 सुनहरे रंग के चॉकलेट के पैकेट में छिपाकर रखे गए। सफेद रंग की संदिग्ध कोकेन का पता चला। जांच में पुष्टि भी हो गई। उसके बाद उसीम्रत हवाई यात्री से पूछताछ की गई। पैकेट में से लगभग साढ़े पांच किलो कोकेन पाउडर बरामद किए गए। जिसकी कीमत 82 करोड़ 4 लाख बताई जा रही है।




500 करोड़ रुपये की पकड़ी गई थी कोकेन

बता दें कि ऐसे ही एक मामले में दिल्ली पुलिस ने विशाल मात्रा में सबसे ज्यादा कोकेन की खेप बरामद की थी। दिल्ली में अब तक पकड़ी गई कोकेन की सबसे बड़ी मात्रा बताई जा रही है। कुछ समय पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 किलो ग्रेड ए कोकेन बरामद की गई थी। 2022 में मुंद्रा पोर्ट पर 500 करोड़ रुपये की 56 किलो कोकेन बरामद हुई थी। 2021 में तमिलनाडु के तूतीकोरिन पोर्ट पर 300 किलो कोकेन पकड़ी गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Loving Newspoint? Download the app now