अगली ख़बर
Newszop

गजब रोमारियो शेफर्ड... बांग्लादेश के खिलाफ ली हैट्रिक, 38 सेकंड के वीडियो में देखें खिलाड़ी का जलवा

Send Push
चट्टोग्राम: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 चट्टोग्राम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने गजब कर दिया। उन्होंने हैट्रिक विकेट लिया। हालांकि, कारनामा शेफर्ड ने अलग-अलग ओवर में किया। पहले उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नुरुल हसन को चलता किया। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर उन्होंने तंजिद हसन और शोरीफुल इस्लाम को आउट किया। रोमारियो शेफर्ड की वीडियो फैनकॉड ने अपने ऑफीशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की है।

बता दें कि रोमारियो शेफर्ड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। वह आईपीएल 2025 में आरसीबी की आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा थे।
बांग्लादेश 151 रन पर हुई थी ऑल आउट
चट्टोग्राम में खेले गए टी20 में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पूरे 20 ओवर में 151 रन बनाकर बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। तंजिद हसन ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। इसके अलावा कोई और खिलाड़ी बड़ा योगदान बल्ले से नहीं दे पाया। रोमारियो शेफर्ड की हैट्रिक के अलावा 2-2 विकेट जेसन होल्डर और खारी पियरे ने लिए। 1-1 विकेट अकील हुसैन और रोस्टन चेज ने लिया।



5 विकेट से मैच जीती वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। 152 रन का टारगेट वेस्टइंडीज ने 16.5 ओवर में 5 विकेट रहते चेज कर लिया। कप्तान रोस्टन चेज और अकीम वेन जेरेल अगस्टे ने 50-50 रन बनाए। आमिर जंगू ने ओपनिंग करते हुए 34 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए 3 विकेट रिशाद हुसैन ने लिए। 1-1 विकेट महेदी हसन और नासुम अहमद ने लिया। वेस्टइंडीज ने इसी के साथ बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। शुरुआती दोनों मैच में भी सीरीज के वेस्टइंडीज ने ही जीते थे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें