Next Story
Newszop

कनाडा में बनें नर्स, सालाना पैकेज जान मन में फूटेंगे लड्डू, कैसे मिलेगा BSc नर्सिंग में एडमिशन?

Send Push
Nursing in Canada: कनाडा अपने हेल्थकेयर सिस्टम को सुधारना चाहता है, ताकि यहां लोगों को सबकसे अच्छी मेडिकल सुविधाएं मिल सकें। अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम के लिए बेहतरीन नर्सों और डॉक्टर्स की जरूरत होती है। इस वक्त कनाडा में सबसे ज्यादा नर्सों की डिमांड है, जिस वजह से अगर कोई कनाडा में जाकर पढ़ना चाहते है, तो उसके लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स सबसे परफेक्ट होगा। इस कोर्स के बाद अच्छी सैलरी भी मिल रही है। साथी ही परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का रास्ता भी खुलता है।

Video



अगर आप कनाडा जाकर हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं, तो फिर नर्सिंग आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स साबित होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि कनाडा में BSc नर्सिंग में एडमिशन किस तरह मिलेगा? नर्सिंग कोर्स के बाद सैलरी कितनी होगी? BSc नर्सिंग करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?



BSc नर्सिंग में कैसे एडमिशन होगा?

कनाडा में BSc नर्सिंग कोर्स चार साल का होता है। इसमें एडमिशन के लिए सबसे पहले साइंस स्ट्रीम से 12वीं करनी होगी। इस दौरान बायोलॉजी, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई जरूरी है। एडमिशन के लिए IELTS स्कोर भी जरूरी है। इसके अलावा स्टेटमेंट ऑफ पर्पज, रिकमेंडेशन लेटर, पासपोर्ट आदि जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी चाहिए। इन सब डॉक्यूमेंट्स की मदद से नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए अप्लाई किया जा सकता है। नर्सिंग कोर्स खत्म होने के बाद प्रैक्टिस के लिए NCLEX-RN नाम का लाइसेंसिंग एग्जाम भी पास करना होगा।



नर्सिंग के लिए कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज

  • टोरंटो यूनिवर्सिटी
  • अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
  • ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  • मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी
  • मैक्गिल यूनिवर्सिटी
  • क्वीन यूनिवर्सिटी
  • कालगरी यूनिवर्सिटी
  • ओटावा यूनिवर्सिटी
  • वेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी
नर्सों की सैलरी कितनी है?

कनाडा में नर्स की सैलरी उनके एक्सपीरियंस, जॉब लोकेशन और स्पेशलाइज्ड फील्ड के आधार पर तय होती है। सबसे ज्यादा सैलरी नर्स प्रैक्टिशनर्स की होती है, जिसके बाद रजिस्टर्ड नर्स और लाइसेंस प्रैक्टिकल नर्सों का नंबर आता है। आमतौर पर कनाडा में नर्सों की औसतन सालाना सैलरी 43 लाख से 55 लाख रुपये के बीच है। एंट्री-लेवल पर नर्सों को 31 लाख से 38 लाख रुपये सालाना के बीच सैलरी मिलती है। एक्सपीरियंस नर्स की सैलरी 70 लाख रुपये सालाना से ज्यादा हो सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now