Next Story
Newszop

तुम्हारी शादी 50 साल के शख्स से होगी! तलाक करा खुद बन गया पति, लखनऊ के 'दादा एस्ट्रोलॉजर' का ब्लैकमेलिंग ट्रैप

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लख़नऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को ज्योतिष विद्वान बताने वाले सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता की माने तो सुभाशीष मुखर्जी ने झूठी भविष्यवाणियों और भय दिखाकर उसका तलाक करा दिया है। इतना ही नहीं, दादा एस्ट्रोलॉजर पर नशीला पदार्थ खिलाकर शरीरिक शोषण करने का भी आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया गया कि आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी करने के बाद ब्लैकमेलिंग, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना करना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।



पूर्व पति से तलाक कराकर अपने जाल में फंसाया

पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक इंदिरानगर निवासी सुभाशीष मुखर्जी ने ज्योतिष विद्या के नाम पर उसे भ्रमित कर यह कहकर प्रभावित किया कि जल्दी ही उसका भाग्य एक बेहतर जीवनसाथी देने वाला है। आरोपी ने सुनियोजित तरीके से विभिन्न लड़कों के प्रस्तावों की कुंडली यह कहकर खारिज करवाई कि उसके भाग्य में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति से विवाह होना तय है। इसी बीच उसने पीड़िता को अपने प्रभाव में लेकर धीरे-धीरे उसका आर्थिक और मानसिक शोषण शुरू कर दिया था।




प्रसाद में कुछ मिलाकर कराया विवाह

शिकायत के अनुसार, सुभाशीष ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर बरेली से लखनऊ बुलाया और फिर प्रसाद के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाया। बेहोशी की हालत में साल 2022 नवंबर को अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में उससे शादी की। पीड़िता ने बताया कि इस बात की जानकारी किसी भी रिश्तेदार को नहीं थी। बाद में होश में आने पर सुभाशीष ने बताया कि शादी हो चुकी है।



शादी के बाद ब्लैकमेलिंग और दहेज की मांग

पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद सुभाशीष ने लगातार उसका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया था। समय-समय पर पैसों की मांग करता और मना करने पर मारपीट करता था। आरोपी ने कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था।



पहले से शादीशुदा और बालिका का पिता निकला आरोपी

एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता को बाद में यह पता चला कि सुभाशीष पहले से विवाहित था और उसकी पत्नी का निधन कोरोना काल में हो चुका है। आरोपी की एक विवाहित बेटी भी है, जो बंगलुरु में रहती है। जब पीड़िता ने इस धोखाधड़ी पर विरोध किया तो सुभाशीष ने भावनात्मक दबाव बनाकर उसे चुप रहने के लिए मजबूर कर दिया था।



50 लाख रुपये की मांग कर फरार हुआ आरोपी

पीड़िता ने बताया कि 17 जनवरी 2025 की रात को सुभाशीष घर से फरार हो गया और अपने कपड़ों के साथ साथ पीड़िता के जेवर भी लेकर चला गया है। बाद में आरोपी ने फोन पर 50 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सार्वजनिक कर देगा।



फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर चिनहट थाना पुलिस ने इंदिरानगर निवासी सुभाशीष मुखर्जी उर्फ दादा एस्ट्रोलॉजर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण), 115(2) (धोखाधड़ी), 351(3) (शारीरिक उत्पीड़न), 352 (मारपीट) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now