एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी 2025 में काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं। उन्हें हाल ही में 'केसरी 2' की स्क्रीनिंग में देख गया था। जहां उनकी सादगी सुहाना खान से लेकर अनन्या पांडे पर भारी पड़ गई थी। हालांकि अब वहीं का एक और वीडियो सामने आया है, जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। और अब निगाहें सबकी उनके पैरों पर ही अटकी हुई है। इस पर लोग अब रिएक्ट कर रहे हैं। मजेदार बातें लिख रहे हैं। दरअसल, 19 साल की राशा थडानी ने इस साल जनवरी में ही 'आजाद' मूवी से डेब्यू किया था। इसमें उनका गाना 'उई अम्मा' काफी पसंद किया गया था। साथ ही उनके डांस मूव्स के तो सभी कायल हो गए थे। वह अपने रिलेशनशिप स्टेटस के कारण भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कुछ उन्हें अरबाज खान के बेटे अरहान खान के साथ जोड़ते हैं तो अब उन्हें इब्राहिम अली खान के साथ लिंक किया जा रहा है। खैर। राशा थडानी के पैर पर अटकी नजर'केसरी 2' की स्क्रीनिंग में राशा थडानी ने व्हाइट टॉप और डेनिम पहना था। हाथ में एक स्टाइलिश पर्स था और पांव में हील्स, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। हुआ ये कि उन्होंने जो सैंडस पहने थे, उसमें पीछे के साइड जगह थी। यानी वह साइज में शायद बड़े थे। या फिर हील्स के कारण उनके पांव आगे भाग रहे थे तो दैखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बड़ा सैंडल पहना है। अब जब ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने चुटकी ली। राशा थडानी के वीडियो पर रिएक्शनराशा थडानी के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'मां की होगी।' एक ने लिखा, 'रवीना टंडन की है।' एक ने लिखा, 'खुद के साइज का रहा नहीं होगा।' एक ने लिखा, 'क्या करें, जल्दी में हो जाता है।' एक ने तो लिखा, 'मम्मी ने खरीद के दी है कि एक साल और चल जाएगी।' एक ने लिखा, 'जल्दी जल्दी में मम्मी की हील्स पहन ली लगता है।' एक ने लिखा, 'ये तब होता है जब आप सोचते हो कि आप बहुत खूबसूरत हो।'
You may also like
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव