फरीदाबाद : स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखकर शहर में घूमने वाले एक युवक को डबुआ थाना पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी युवक की पहचान गाजीपुर रोड की गली नंबर-1 निवासी लखन के रूप में हुई है। वह लोगों में दहशत फैलाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करता था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मीट की दुकान बंद कर बनाता था वीडियो
जानकारी के अनुसार, आरोपी लखन की मीट की दुकान है, लेकिन कुछ समय से उसने दुकान बंद कर रखी है। वह अपने स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखवाकर पूरे शहर में घूमता रहता था। अपनी इस हरकत का वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालता रहता था। डबुआ थाना पुलिस को इसकी जानकारी हुई।
घर में दबिश देकर हिरासत में लिया
थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जब सोशल मीडिया की आईडी खंगाली तो उसके घर में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया गया और स्कूटी भी जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह मुर्गा काटने का काम करता था, बाद में उसे आत्मग्लानि हुई तो यह काम बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपनी टी-शर्ट पर हत्यारा लिखवा लिया और स्कूटी पर 420 लिखवाकर घूमने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
You may also like

बनारस-खजुराहो वंदे भारत यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाओं का एहसास करायेगी

मां की हत्या से दुखी युवक फंदे से लटक कर की खुदकुशी

सस्पेंड दिनेश वर्मा बने बिरसा मुंडा कारा के नए सहायक जेलर

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली




