नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025 के दूसरे राउंड में जम्मू कश्मीर का सामना राजस्थान में हुआ। श्रीनगर में खेले गए इस मैच में जम्मू कश्मीर ने एक पारी और 141 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस मैच में मेजबान टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अकीब नबी रहे, जिन्होंने राजस्थान को घुटनों पर ला दिया। कुछ समय पहले जम्मू कश्मीर की क्रिकेट में बात होती थी तो उमरान मलिक को याद किया जाता था। उमरान मलिक ने अपनी तेज तरार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन, अचानक उनकी फॉर्म में गिरावट आई और वह अब गायब हो गए। हालांकि, उमरान राजस्थान के खिलाफ इस मैच का हिस्सा थे। लेकिन, वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। दूसरी ओर, अकीब नबी ने कमाल कर दिया।
अकीब नबी ने लिए 10 विकेट
राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में अकीब नबी ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लिए। पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट झटके। उनके सामने राजस्थान के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। दूसरी पारी में राजस्थान को 89 रन पर समेटने में अकीब नबी का सबसे बड़ा हाथ था। नबी को उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
कौन हैं अकीब नबी?
28 साल के अकीब नबी जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला के रहने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्कूल टीचर के बेटे हैं और वह पढ़ाई में भी अच्छे थे। एक टैलेंट हंट में चुने जाने के बाद ही उन्हें अपने माता-पिता को अंडर-19 के अपने आखिरी साल में खेलने के लिए राजी करना पड़ा। इस वजह से उनकी शुरुआत देरी से हुई। नबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तो उस वक्त औपचारिक तौर पर बारामुल्ला में कोचिंग नहीं थी। लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। ऐसे में अकीब ने अपना पहला रेड बॉल क्रिकेट मैच 19 साल की उम्र के बाद ही खेला। बता दें कि अकीब नबी डेल स्टेन के वीडियो देखते थे। साउथ अफ्रीका के दिग्गज के वीडियो ही उनके वर्चुअल कोच थे।
अकीब नबी का करियर
अकीब नबी ने अपने करियर में अब तक 33 प्रथम श्रेणी मुकाबल, 29 लिस्ट ए तो 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 113, लिस्ट ए में 42 तो टी20 में 28 विकेट हैं।
अकीब नबी ने लिए 10 विकेट
राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में अकीब नबी ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लिए। पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट झटके। उनके सामने राजस्थान के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। दूसरी पारी में राजस्थान को 89 रन पर समेटने में अकीब नबी का सबसे बड़ा हाथ था। नबी को उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
कौन हैं अकीब नबी?
28 साल के अकीब नबी जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला के रहने वाले हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्कूल टीचर के बेटे हैं और वह पढ़ाई में भी अच्छे थे। एक टैलेंट हंट में चुने जाने के बाद ही उन्हें अपने माता-पिता को अंडर-19 के अपने आखिरी साल में खेलने के लिए राजी करना पड़ा। इस वजह से उनकी शुरुआत देरी से हुई। नबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया था तो उस वक्त औपचारिक तौर पर बारामुल्ला में कोचिंग नहीं थी। लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। ऐसे में अकीब ने अपना पहला रेड बॉल क्रिकेट मैच 19 साल की उम्र के बाद ही खेला। बता दें कि अकीब नबी डेल स्टेन के वीडियो देखते थे। साउथ अफ्रीका के दिग्गज के वीडियो ही उनके वर्चुअल कोच थे।
अकीब नबी का करियर
अकीब नबी ने अपने करियर में अब तक 33 प्रथम श्रेणी मुकाबल, 29 लिस्ट ए तो 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 113, लिस्ट ए में 42 तो टी20 में 28 विकेट हैं।
You may also like

भारत ने कश्मीर पर 'अवैध' कब्जा किया... इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने उगला जहर, पाकिस्तान गदगद

अरुणाचल प्रदेश में खेल के विकास में बड़ा निवेश हुआ है: मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Cloud Seeding in Delhi: आधे घंटे तक आसमान में चली 'बारिश की मशीन', यहाँ देखे फ्लेयर्स से बादलों को बरसाने का Viral Video

नूरपुर में गाड़ी से 596 ग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार

गांव सभा की लोकोपयोगी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने का तहसीलदार बारा को निर्देश




