रश्मि खत्री, देहरादून/रूड़की: हरिद्वार जनपद के रूड़की में स्थानीय लोग उस समय हैरान रह गये जब एक भिखारी के पास से कट्टों में नोटों का अंबार निकला। नोट भी इतने कि पूरे दिन भर में गिनती पूरी नहीं हो पायी। बाद में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के सभासद और पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं भिखारी के पास से यह खजाना मिलने की बात चर्चा का विषय बन गयी है।
रूड़की के मंगलौर में मोहल्ला पठानपुरा से इस महिला भिखारी के पास से नोटों का अंबार मिलने की वीडियो सोशल मीडिया में छायी हुई है। बताया जा रहा है कि पठानपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक घर के बाहर 12 सालों से भीख मांगने वाली महिला भिखारी को जब वहां से हटाया तो वह उसने अपने पास रखे कट्टों को भी उठा लिया। इसी दौरान किसी ने उसके कट्टों को खोल कर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गयी। भिखारी के पास दो कट्टों में नोट और सिक्के भरे हुए थे।
इसके बाद तो लोगों को और जिज्ञासा हो गयी और उन्होंने दोनों कट्टों को देखा तो उसमें 10 और 20 के ढेर सारे नोटों के साथ-साथ सिक्के भी मिले जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। स्थानीय निवासी इकराम अहमद ने बताया कि यह महिला पिछले 12 वर्षों से एक घर के बाहर बैठकर भीख मांगती है। आज इसके पास इतने नोट देख कर हर कोई हैरान है।
डसके कट्टों में रखे नोटों को जब गिनना शुरू किया सुबह से शाम हो गयी लेकिन नोटों की गिनती ही पूरी नहीं हुई। एक लाख तक तो नोट गिन लिये गये थे, लेकिन जब इससे ज्यादा की रकम होने का अहसास हुआ तो पुलिस को भी बुलाया गया। वहीं अब ये नोट और भिखारी महिला चर्चा का विषय बने हुए हैं।
रूड़की के मंगलौर में मोहल्ला पठानपुरा से इस महिला भिखारी के पास से नोटों का अंबार मिलने की वीडियो सोशल मीडिया में छायी हुई है। बताया जा रहा है कि पठानपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक घर के बाहर 12 सालों से भीख मांगने वाली महिला भिखारी को जब वहां से हटाया तो वह उसने अपने पास रखे कट्टों को भी उठा लिया। इसी दौरान किसी ने उसके कट्टों को खोल कर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गयी। भिखारी के पास दो कट्टों में नोट और सिक्के भरे हुए थे।
इसके बाद तो लोगों को और जिज्ञासा हो गयी और उन्होंने दोनों कट्टों को देखा तो उसमें 10 और 20 के ढेर सारे नोटों के साथ-साथ सिक्के भी मिले जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। स्थानीय निवासी इकराम अहमद ने बताया कि यह महिला पिछले 12 वर्षों से एक घर के बाहर बैठकर भीख मांगती है। आज इसके पास इतने नोट देख कर हर कोई हैरान है।
डसके कट्टों में रखे नोटों को जब गिनना शुरू किया सुबह से शाम हो गयी लेकिन नोटों की गिनती ही पूरी नहीं हुई। एक लाख तक तो नोट गिन लिये गये थे, लेकिन जब इससे ज्यादा की रकम होने का अहसास हुआ तो पुलिस को भी बुलाया गया। वहीं अब ये नोट और भिखारी महिला चर्चा का विषय बने हुए हैं।
You may also like

गाजियाबाद वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने तीन सड़कों के चौड़ीकरण को दी मंजूरी, 40 सड़कों की मरम्मत भी होगी

दिल्ली में देर से दी वीजा रिजेक्ट होने की सूचना, कटघरे में IRCTC, लगा जुर्माना

नेशनल अवॉर्ड लेने गईं नित्या मेनन तो नाखूनों में भरा था गोबर, 'इडली कढ़ाई' एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Mann Ki Baat: सभी देशवासी 'छठ महापर्व' में जरूर हिस्सा लें, मन की बात में बोले पीएम मोदी

क्रेटा और हायराइडर ने तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, तो फिसल गई कर्व, देखें सितंबर 2025 के आंकड़े




