Next Story
Newszop

63 साल की हसीना है 2 बच्चों की मां, पैंट- टॉप पहनकर बन गईं 21 की, पूनम ढिल्लों का नूर जीत ले गया दिल

Send Push
बॉलीवुड की कई डीवा 50 पार करने के बाद भी स्टाइल मारना नहीं छोड़ रही हैं। इस लिस्ट में पूनम ढिल्लों का भी नाम आता है। जो 50 क्या, 60 की उम्र भी पार कर चुकी हैं। 63 साल की पूनम की बेशक उम्र ज्यादा है। लेकिन अंदाज और अदाएं वो आज भी 21 साल वाली दिखाती हैं। कभी सूट तो कभी साड़ी पहनकर हसीना दिखा देती हैं कि उनके ग्लैमर का मुकाबला कर पाना सबके बस की बात नहीं है।



और, इस बार तो पूनम ने देसी अंदाज छोड़कर स्टाइलिश रूप फ्लॉन्ट किया है। पेंट और टॉप में वो ग्रेसफुली स्ले करती दिख रही हैं। कपड़ों के साथ पूनम के चेहरे का ग्लो भी आपका ध्यान खींच ले जाएगा। अब आप खुद ही देख लीजिए हसीना की फोटोज। (फोटो साभार: योगेन शाह)
स्टाइल मारती दिखीं पूनम image

63 साल की हसीना स्टाइलिश अवतार दिखाती हैं। लेकिन उनका स्टाइलिश अंदाज दिखाने का तरीका बाकी सारी हसीनाओं से बहुत अलग है। जहां एक तरफ सारी एक्ट्रेस पतली स्ट्रैप और छोटे कपड़े डालकर टशन मारती हैं। वहीं, दूसरी तरफ पूनम इस फोटो में लॉन्ग स्लीव्स वाला टॉप और पैंट पहनकर ग्रेसफुली स्ले कर रही हैं। इस वजह से उनके लुक्स इस उम्र में भी छा जाते हैं।



पिंक टॉप में आईं नजर image

पूनम इस फोटो में पिंक कलर का टॉप पहनी दिख रही हैं। जो कॉलर के साथ स्टाइलिश नजर आया। साथ ही टॉप की स्लीव्स लॉन्ग रख कर लुक को क्लासी टच दिया गया है। जबकि टॉप का नोट वाला स्टाइल पूनम के लुक को कूल टच दे रहा है। टॉप की खूबसूरती बढ़ाई इस पर लगे पेंडेंट ने। जो ब्लैक और गोल्ड टोन वाला है।


ब्लैक पैंट्स ने कंप्लीट बनाया लुक image

टॉप के साथ पूनम ने लुक को कंप्लीट बनाने के लिए ब्लैक पैंट्स पहनी हैं। जो प्लेन नजर आ रही हैं। पूनम की पैंट का फैब्रिक शाइन वाला है, जो लुक को कंप्लीट टच दे रहा है। साथ ही पैंट्स का लूज स्टाइल लुक को स्टाइलिश के साथ कंफी टच भी दे गया। पिंक टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनने से बढ़िया कलर बैलेंस क्रिएट होता दिखा।


फुटवियर भी दिखे काफी कूल image

कपड़ों के बाद नजर गई पूनम के फुटवियर पर। वो ब्लैक कलर के ही फ्लैट सैंडल पहनी दिख रही हैं। जिनका सोल मोटा नजर आ रहा है। साथ ही फुटवियर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस पर क्रिस- क्रॉस वाली स्ट्रैप ऐड की गई हैं। ऐसे सैंड्लस हर तरह के अटायर के साथ मैच हो जाते हैं। और, लुक को हमेशा हटकर बनाते हैं।


हैंडबैग भी दिखा एलिगेंट image

पूनम ने स्टाइलिश लुक को कंप्लीट बनाने के लिए हाथ में बैग भी कैरी किया है। जो ब्लू कलर का नजर आ रहा है। बैग के टॉप पोर्शन पर 2 हैंडल ऐक किए गए हैं। साथ ही पूरे बैग पर स्कावयर शेप वाले पैटर्न ऐड कर लेयरिंग डिजाइन भी जोड़ा गया है। इस तरह के बैग स्टाइलिश अटायर के अलावा एथनिक सूट- साड़ी के साथ भी कैरी किए जा सकते हैं।


छा गया स्टाइल डीवा का अंदाज image

पूनम ने इतना दिलकश अंदाज दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है। और, तभी उनकी तस्वीरें और फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि पूनम ने अपने लुक से कोई पहली बार फैंस को खुश नहीं किया है। वो हर बार ही सुपर स्टाइलिश नजर आती हैं।





पूनम के स्टाइल से आप भी इंस्पिरेशन लेंगी। तो कम पैसे खर्च कर गजब की दिख पाएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now