अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अवैध निर्माण और अवैध कब्जों को मुक्त कराया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सील किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया है। इस दौरान गोमती नगर विस्तार में रोक के बावजूद बन रहे होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम समेत 11 अवैध निर्माणों को सील किया गया है। इसी तरह चौक, ठाकुरगंज और दुबग्गा क्षेत्र में बहुमंजिला कॉम्पलेक्स समेत 3 अवैध निर्माण सील किये गए हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की सख्ती के बाद हरकत में आयी प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। नैमिष नगर योजना के ग्राम-पलहरी में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है। जबकि मोहनलालगंज और काकोरी में अभियान चलाकर 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 5, 6 और 7 में अवैध रूप से होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम आदि बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।
120 वर्गमीटर से लेकर 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर किये जा रहे इन 11 अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर फिर से सील किया गया है। ये निर्माण सुनील, मयंक गुप्ता, अभय सिंह, हितेश खन्ना, अर्पणा दूबे, अर्चना पाण्डेय और सियाराम जायसवाल समेत अन्य लोग करा रहे थे। इसी तरह प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि इमरान अली और अन्य द्वारा ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।
वहीं मंजीत और अन्य के द्वारा चौक में राजाबाजार चौराहे के पास भवन संख्या-228/83 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह मनोहर लाल और अन्य लोग दुबग्गा में जेहटा रोड स्थित पलक सिटी में 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना ही किए जा रहे इन तीनों अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम-पलहरी में 4 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का काम कराते हुए अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है।
इसी तरह मोहनलालगंज के ग्राम-अतरौली में 4 जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिन्हें ध्वस्त किया गया है। काकोरी में भी लगभग 21 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की सख्ती के बाद हरकत में आयी प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। नैमिष नगर योजना के ग्राम-पलहरी में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया है। जबकि मोहनलालगंज और काकोरी में अभियान चलाकर 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1, 5, 6 और 7 में अवैध रूप से होटल, कॉम्पलेक्स, गोदाम आदि बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।
120 वर्गमीटर से लेकर 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर किये जा रहे इन 11 अवैध निर्माणों को अभियान चलाकर फिर से सील किया गया है। ये निर्माण सुनील, मयंक गुप्ता, अभय सिंह, हितेश खन्ना, अर्पणा दूबे, अर्चना पाण्डेय और सियाराम जायसवाल समेत अन्य लोग करा रहे थे। इसी तरह प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि इमरान अली और अन्य द्वारा ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।
वहीं मंजीत और अन्य के द्वारा चौक में राजाबाजार चौराहे के पास भवन संख्या-228/83 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह मनोहर लाल और अन्य लोग दुबग्गा में जेहटा रोड स्थित पलक सिटी में 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। एलडीए से नक्शा पास कराए बिना ही किए जा रहे इन तीनों अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सैरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम-पलहरी में 4 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का काम कराते हुए अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया है।
इसी तरह मोहनलालगंज के ग्राम-अतरौली में 4 जगहों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिन्हें ध्वस्त किया गया है। काकोरी में भी लगभग 21 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 10 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है।
You may also like

ब्रिटिश अफसरों के स्वागत में लिखा गया था राष्ट्रगान... BJP MP के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की कांग्रेस ने सुनाई

जब अक्षय संग सगाई पर बोलीं रवीना टंडन- लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती और मेरे मन में टूटी इंगेजमेंट अटकी रही

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

Health Tips- फ्रिज में रखा खाना कितनी देर तक रहता हैं सुरक्षित, जानिए पूरी डिटेल्स




