Next Story
Newszop

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में ऐसी चुटकी ली की जमकर लगे ठहाके, 'पुराने दोस्तों' के यूं ले लिए मजे

Send Push
नई दिल्ली/छिंदवाड़ा: संसद के मॉनसून सत्र में बुधवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ की ऐसी फिरकी ली की वहां मौजूद सांसद जोर-जोर से हंसने लगे। दिलचस्प पल का संसद के प्रश्नकाल का। छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू ने संचार विभाग से जुड़ा एक सवाल पूछा था। जिसका जवाब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही कि जमकर ठहाके लगे।





सदन में प्रश्नकाल के दौरान दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने साइबर अपराधों पर पूरक प्रश्न पूछने वाले छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू की तारीफ की। सिंधिया ने कहा ‘माननीय सांसद को इस विषय की बारीक जानकारी है।’ इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आखिर वह मध्य प्रदेश से ही सांसद हैं।





लोकसभा अध्यक्ष की इसी बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘मध्य प्रदेश से ही नहीं, छिंदवाड़ा से सांसद हैं।’ इस पर कई सांसद हंसने लगे। बता दें कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहा है। मध्य प्रदेश की राजनीति में ऐसा कहा जाता था कि छिंदवाड़ा का गढ़ जीत पाना बीजेपी के लिए संभव नहीं है। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के बंटी विवेक साहू यहां से चुनाव जीते।





कमलनाथ के बेटे को चुनाव हराया

विवेक साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव हराया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा सदस्य सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और वर्ष 2020 में कमलनाथ से सियासी अदावत के चलते अपने कई समर्थक विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।





विवेक साहू के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा- सरकार ने साइबर ठगी से निपटने के लिए ‘संचार साथी’ पोर्टल लॉन्च किया है, जो मोबाइल नंबर ट्रैकिंग, फर्जी सिम रिपोर्टिंग और बैंक अलर्ट की सुविधा देता है। अब जैसे ही किसी फ्रॉड कॉल की जानकारी मिलती है, बैंक और एजेंसियों को तुरंत अलर्ट किया जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now