Next Story
Newszop

AC है या बॉम्ब? हैदराबाद में ब्लास्ट से दो लोग घायल, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

Send Push
पिछले दिनों हैदराबाद के तलबकट्टा इलाके में एयर कंडीशनर के कम्प्रेसर में विस्पोट हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। इसके बाद से आस-पास के लोग दहशत में हैं और अपने घरों में AC चलाने से घबरा रहे हैं। दरअसल गर्मियों के मौसम में कुछ जरूरी सावधानियां न बरतने पर इस तरह की घटनाएं आम हो जाती है। अगर आप भी अपने घर में AC इस्तेमाल करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप ऐसी कोई गलती नहीं कर रहे हैं जिससे आपका AC किसी बॉम्ब की तरह फट पड़े। आइए डिटेल में जानते हैं कि AC इस्तेमाल करने वालों किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
सिर्फ एक बार नहीं होती सर्विस image

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने AC की सर्विस सीजन के शुरूआत में सिर्फ एक बार करवाकर भूल जाते हैं। इसके बाद सर्विस का नंबर सीधा अगले सीजन में आता है। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं, तो आपका AC भी खतरे में है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर जैसी जगह पर भारी मात्रा में गर्मी और प्रदूषण की वजह से AC बहुत जल्दी चोक हो जाते हैं। ऐसे में जब लोग उन्हें लगातार चला कर रखते हैं, तो उनके कम्प्रेसर पर लोड पड़ता है और गरम हवा बाहर निकलने की जगह चोक हो जाने की वजह से ब्लास्ट हो जाता है। एक AC को सीजन की शुरूआत में सर्विस करवाने के बाद हर दो महीने के अंतराल पर सर्विस करना चाहिए। अगर आप मई से सितंबर तक AC चलाते हैं, तो उसे मई और जुलाई में सर्विस कराना चाहिए।


हर 15 दिन में करें सॉफ्ट सर्विस image

एक AC की दो तरह की सर्विस होती है। हार्ड सर्विस और सॉफ्ट सर्विस। हार्ड सर्विस उसे कहते हैं जिसके लिए AC को उसकी जगह से हटा कर टेक्नीशियन साफ करते हैं। सॉफ्ट सर्विस उसे कहते हैं जो कि एक आम आदमी खुद से अपने घर में ही कर सकता है। यहां यह बताना जरूरी है कि AC के लिए दोनो ही सर्विस जरूरी होती हैं। सॉफ्ट सर्विस में आप AC का एयर फिल्टर, अंदर और बाहक की कॉइल साफ करते हैं। यह काम हर 15 से 20 दिन के अंतराल पर होना चाहिए। इससे न सिर्फ आपके AC की उम्र बढ़ती है बल्कि ब्लास्ट जैसे खतरों की आशंका भी बेहद कम हो जाती है।


स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें image

कई बार लोग AC के साथ स्टेबलाइजर के इस्तेमाल को तवज्जो नहीं देते। यह एक बड़ी गलती साबित हो सकता है। जैसा कि नाम से बता चलता है स्टेबलाइजर यानी कि स्टेबल करने वाला। एक स्टेबलाइजर आपके AC को स्टेबल रखता है। जब-तब वोलटेज के ऊपर-नीचे होने की वजह से आपके AC पर बहुत लोड पड़ता है और बार-बार ऐसा लोड झेलने के लिहाज से कम्प्रेसर एक नाजुक चीज है। ऐसे में AC ब्लास्ट के केस सामने आते हैं। अगर आप भी AC के साथ स्टेबलाइजर इस्तेमाल न करने की गलती कर रहे हैं, तो इसे फॉरन सुधार लें।


छांव में लगवाएं AC image

AC लगवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसे ऐसी जगह न लगाया जाए जहां सीधी धूप आती हो। अक्सर लोग स्प्लिट AC के साथ यह गलती करते हैं। स्प्लिट AC की आउटर यूनिट को लोग छत पर या घरों के डक्टिंग एरिया में लगवा देते हैं। यह दोनों ही जगह AC का वो हिस्सा लगवाने के लिहाज से खतरनाक है जिसमें कम्प्रेसर लगा होता है। दरअसल AC जब चलता है, तो काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में अगर उस पर जून-जुलाई की गर्मी की चिलचिलाती धूप पड़ेगी तो उसकी गर्मी कई सौ गुणा बढ़ जाएगी। ऐसे में AC में ब्लास्ट हो जाना आम बात हो जाती है। इसी तरह AC के कम्प्रेसर वाले पार्ट को संकरी जगह में भी न लगवाएं। अगर AC को अपनी गर्मी बाहर निकालने की जगह नहीं मिलेगी, तो उसके ब्लास्ट होने के चांस काफी बढ़ जाएंंगे।

Loving Newspoint? Download the app now