फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, शनिवार की दोपहर इस कुत्ते ने आधे घंटे के भीतर ही बाजार में मासूम समेत 25 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। इस घटना से जहां बाजार में भगदड़ मच गई, तो वहीं इलाके में दहशत का माहौल है। सभी घायल नजदीक के सीएचसी पहुंचे, जहां पर उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया।
कानपुर के लोग भी हैं शामिल
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित लालूगंज बाजार के अंदर दोपहर करीब 3:00 बजे एक पागल कुत्ता घुस गया। इस दौरान बाजार की भीड़ में पहले सबसे पहले बाजार में रहने वाले शकील के बेटे अकमल (5) को काटकर ज़ख्मी कर दिया। इसके बाद कुत्ते के हमले से बाजार में आए कस्बा जहानाबाद निवासी भूमि, जान्हवी, नितिन, अखिलेश, खालिद भगत सिंह, घनश्यामपुर, प्यारी देवी, अंजली, लक्ष्मी देवी, अजय, जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला गढ़ी निवासी शहंशाह, एजान, करिश्मा, नसरत, बंबा ऊपर के रहने वाले रितिक, सत्यम तिवारी, मोहल्ला लालूगंज की आफरीन, मोहल्ला मूलचंद्र गली के मूलचंद्र, सानीगड़वा की रुक्साना व रहमत, बकेवर थाने के देवमई निवासी मयंक और भेलगांव के नितिन घायल हो गए।
वहीं, कानपुर के कस्बा साढ़ के जय प्रकाश, थाना सजेती के कुआं खेड़ा निवासी शिव प्रसाद भी हमले के शिकार हुए हैं। कुत्ते के ताबड़तोड़ हमले के दौरान जहां बाजार में हड़कंप मच गया, तो वहीं लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।
एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया
हमले के शिकार सभी लोग जहानाबाद सीएचसी पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टर के साथ अन्य मेडिकल स्टाफ ने सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। वहीं, अगली तिथि निर्धारित कर घायलों को दोबारा फिर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान अधिकतर लोगों को कुत्ते ने पैरों में काटा है, जबकि कुछ लोगों के हाथों में भी हमला कर घायल किया है।
ग्रामीणों ने खदेड़ा तो बाग में घुस गया
किसी तरह ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर कुत्ते को दौड़ाया तो गढ़ी स्थित एक बाग के अंदर घुस गया। जहानाबाद कोडा नगर पंचायत ईओ पंकज सिंह ने कहा कि कुत्ते के काटने की जानकारी लोगों से मिली है। पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क कर उनके सहयोग से आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा।
कानपुर के लोग भी हैं शामिल
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित लालूगंज बाजार के अंदर दोपहर करीब 3:00 बजे एक पागल कुत्ता घुस गया। इस दौरान बाजार की भीड़ में पहले सबसे पहले बाजार में रहने वाले शकील के बेटे अकमल (5) को काटकर ज़ख्मी कर दिया। इसके बाद कुत्ते के हमले से बाजार में आए कस्बा जहानाबाद निवासी भूमि, जान्हवी, नितिन, अखिलेश, खालिद भगत सिंह, घनश्यामपुर, प्यारी देवी, अंजली, लक्ष्मी देवी, अजय, जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला गढ़ी निवासी शहंशाह, एजान, करिश्मा, नसरत, बंबा ऊपर के रहने वाले रितिक, सत्यम तिवारी, मोहल्ला लालूगंज की आफरीन, मोहल्ला मूलचंद्र गली के मूलचंद्र, सानीगड़वा की रुक्साना व रहमत, बकेवर थाने के देवमई निवासी मयंक और भेलगांव के नितिन घायल हो गए।
वहीं, कानपुर के कस्बा साढ़ के जय प्रकाश, थाना सजेती के कुआं खेड़ा निवासी शिव प्रसाद भी हमले के शिकार हुए हैं। कुत्ते के ताबड़तोड़ हमले के दौरान जहां बाजार में हड़कंप मच गया, तो वहीं लोगों में दहशत व्याप्त हो गई।
एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया
हमले के शिकार सभी लोग जहानाबाद सीएचसी पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टर के साथ अन्य मेडिकल स्टाफ ने सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। वहीं, अगली तिथि निर्धारित कर घायलों को दोबारा फिर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान अधिकतर लोगों को कुत्ते ने पैरों में काटा है, जबकि कुछ लोगों के हाथों में भी हमला कर घायल किया है।
ग्रामीणों ने खदेड़ा तो बाग में घुस गया
किसी तरह ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर कुत्ते को दौड़ाया तो गढ़ी स्थित एक बाग के अंदर घुस गया। जहानाबाद कोडा नगर पंचायत ईओ पंकज सिंह ने कहा कि कुत्ते के काटने की जानकारी लोगों से मिली है। पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क कर उनके सहयोग से आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा।
You may also like

कैंसरˈ होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे लक्षण ना करें इग्नोर﹒

दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद जागा पटना प्रशासन, अब 100 फीसदी हथियार कराएं जाएंगे जमा, 80 गिरफ्तार

महिलाˈ को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

पैसा आएगा पर टिकेगा नहीं! नवम्बर में ये 6 राशियां रहें सावधान, वरना महीने के अंत तक खाली हो सकती है जेब

4000 करोड़ का फ्रॉड… माल्या-नीरव का भी बाप निकला बंकिम, बैंक को ऐसे बनाया घनचक्कर घूम जाएगा माथा..!




