Next Story
Newszop

लालू-नीतीश के लिए टेंशन वाली क्या बात बोल गए प्रशांत किशोर? रीगा से पीके ने दिया जनता को खास संदेश

Send Push
सीतामढ़ी: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सभा का आयोजन किया गया था। सभा में भीड़ देख पीके गदगद थे। यह भीड़ वोट में बदलेगी या नहीं, वह तो भविष्य के गर्त में है। हालांकि पीके के भाषण के दौरान तालियां भी खूब बजीं। पूरा सभा स्थल तालियों की गूंज से गूंजता रहा। इस दौरान जनसुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने एक ऐसी बात कही, जो लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के लिए टेंशन पैदा करने वाली है।





लालू और नीतीश के कार्यकाल से जनता ऊबी: प्रशांत किशोर

'बिहार बदलाव यात्रा' के क्रम में सीतामढ़ी जिला के रीगा में प्रशांत किशोर पहुंचे थे। यहां फुटबॉल मैदान में सभा थी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव सुनिश्चित है। यहां की जनता लालू प्रसाद के 15 वर्ष और नीतीश कुमार के 20 वर्ष यानी कुल 35 वर्षों के शासन काल से ऊब चुकी है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। पीके ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर युवाओं का पलायन रोकने, वृद्धजन पेंशन 2000 हजार रुपये करने और किसानों को खेती के लिए पर्याप्त सहायता देने की गारंटी दी। बिहार के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की भी बात कही।





पांच किलो अनाज के झांसे में न पड़ें: पीके

प्रशांत किशोर ने केंद्र पर निशाना साधते हुए जनता से कहाकि 5 किलो अनाज के झांसे में ना आएं और अपने बच्चों के लिए वोट करें। अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बार प्रशांत किशोर को वोट जरूर करें। पीके ने कहा कि वर्तमान सरकार में हिंसा, लूट, बलात्कार और अफसरशाही बढ़ने की घटना से आम लोग परेशान हैं। इस सरकार में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। ऐसी स्थिति में बिहार की जनता को आने वाले चुनाव में ईमानदारी पूर्वक निर्णय लेने की आवश्यकता है।



रीगा में पीके का हुआ स्वागत

रीगा मील चौक पर पीके के पहुंचने पर रीगा विधानसभा के प्रत्याशी धीरज जायसवाल ने समर्थकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तनवीर अली खान और संचालन बिजेंद्र कुमार यादव ने की। पूर्व सांसद सीताराम यादव, बिजेंद्र ठाकुर, धीरज जायसवाल, संजय कुमार सिंह, रामवृक्ष मंडल और कामेश नंदन सिंह ने भी बिहार बदलाव यात्रा कार्यक्रम को संबोधित किया।

Loving Newspoint? Download the app now