गिद्दड़बाहा: पंजाब के गिद्दड़बाहा जिले के गांव मधीर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मां-बेटे को लोहे की जंजीरों से चारपाई के साथ घर में ही बांधा गया। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो साफ देखा जा सकता है कि दोनों जंजीरों से बंधे हुए हैं और घर में बाकी लोग खुले घूम रहे हैं। इससे यह बात साफ है कि इस मामले में परिवार भी शामिल है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर मां-बेटे को आजाद करवाया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।   
   
   
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मां-बेटे को एक आढ़ती ने 45 हजार रुपये के लिए 13 अक्तूबर को अगवा कर अपने पोल्ट्री फार्म ले गया और वहां कैद कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई और चूजों की गंदगी खिलाई गई। जैसे-तैसे दोनों वहां से भागकर अपने घर पहुंचे। आढ़ती घर आ गया और वहां पर चारपाई के साथ दोनों को लोहे ही जंजीरों से कैद कर दिया। पीड़ित निर्मल की पत्नी ने अपने पति पर ही आरोप लगाया हैं । उसने शिकायत की कि उसका पति नशे की हालत में उसे रोज मारता-पीटता था। इसी बात से परेशान होकर उसने पति और सास को जंजीरों से बांध दिया। हालांकि सास को क्यों बांधा, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया।
   
   
परिवार वालों पर भी शक
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उससे साफ पता चल रहा है कि इसमें आढ़ती के अलावा परिवार के सदस्य भी शामिल है। क्यों जब मां और बेटा जंजीरों से बंधे हुए थे, तब घर में बाकी लोग खुले घूम रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर आढ़ती ने दोनों को बांधा था तो परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को मामले की जानकारी क्यों नहीं दी। वहीं पुलिस का कहना है कि दंपती को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसकी के आधार पर कार्रवाई होगी।
     
  
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मां-बेटे को एक आढ़ती ने 45 हजार रुपये के लिए 13 अक्तूबर को अगवा कर अपने पोल्ट्री फार्म ले गया और वहां कैद कर दिया। उनके साथ मारपीट की गई और चूजों की गंदगी खिलाई गई। जैसे-तैसे दोनों वहां से भागकर अपने घर पहुंचे। आढ़ती घर आ गया और वहां पर चारपाई के साथ दोनों को लोहे ही जंजीरों से कैद कर दिया। पीड़ित निर्मल की पत्नी ने अपने पति पर ही आरोप लगाया हैं । उसने शिकायत की कि उसका पति नशे की हालत में उसे रोज मारता-पीटता था। इसी बात से परेशान होकर उसने पति और सास को जंजीरों से बांध दिया। हालांकि सास को क्यों बांधा, इस बारे में उसने कुछ नहीं बताया।
परिवार वालों पर भी शक
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उससे साफ पता चल रहा है कि इसमें आढ़ती के अलावा परिवार के सदस्य भी शामिल है। क्यों जब मां और बेटा जंजीरों से बंधे हुए थे, तब घर में बाकी लोग खुले घूम रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर आढ़ती ने दोनों को बांधा था तो परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को मामले की जानकारी क्यों नहीं दी। वहीं पुलिस का कहना है कि दंपती को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसकी के आधार पर कार्रवाई होगी।
You may also like
 - अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए: आरोन फिंच
 - मप्रः वन भवन में कमेंडेशन डिस्क अलंकरण समारोह व प्रशस्ति पत्र का वितरण शनिवार को
 - मप्रः हेलीकॉप्टर और बोमा से कृष्ण मृगों और नीलगायों को पकड़ने का अभियान जारी
 - बिहार: भागलपुर केंद्रीय कारा में प्रशासन की औचक छापामारी
 - नोटोंˈ के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम सीन देख उडे पुलिस के होश﹒




