अगली ख़बर
Newszop

SL W vs SA W Highlights: महिला विश्व कप में एक और एकतरफा मुकाबला, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

Send Push
कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लौरा वोलवार्ट (60 रन) और तजमिन ब्रिट्स (55 रन) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से वर्षा बाधित आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 10 विकेट से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारी बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने नॉनकुलुलेको मलाबा (30 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट पर 105 रन पर रोक दिया। सह मेजबान टीम के लिए युवा विष्मी गुणरत्ने 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए 20 ओवर में 121 रन का का लक्ष्य मिला जिसे उसने 14.5 ओवर में 125 रन बनाकर हासिल कर लिया। ब्रिट्स ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन पर ढेर होने से की। लेकिन इसके बाद उसका लगातार जीत हासिल करने का सिलसिला जारी है। कप्तान वोलवार्ट ने 47 गेंद की पारी के दौरान आठ चौके जड़े जबकि ब्रिट्स ने 42 गेंद में चार चौके और दो छक्के जमाए। श्रीलंका को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसने छह गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई लेकिन वोलवार्ट और ब्रिट्स ने बिना किसी परेशानी के 31 गेंद रहते दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।

इससे पहले श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर के बाद बारिश से खेल रुक गया था तब सह-मेजबान टीम का स्कोर दो विकेट पर 46 रन था। खेल पांच घंटे से भी ज्यादा समय बाद शुरू हुआ। गुणरत्ने 12 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और श्रीलंका के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 10 ओवर में महज 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए। मौजूदा टूर्नामेंट में आर प्रेमदासा स्टेडियम में कई दफा बारिश के कारण बाधा हुई है और शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ।

खेल पांच घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा। जब बारिश रूक गई तो अंपायरों ने मैदान में गड्ढों और कीचड़ की जांच करने के बाद खेल को फिर से शुरू करने का फैसला किया। बारिश के बाद श्रीलंका ने अपनी रणनीति बदली और कविशा दिलहारी ने मलाबा की पहली ही गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए दो गेंदों में दो विकेट चटका दिए।

गुणरत्ने घुटने के अंदरूनी हिस्से में गेंद लगने के कारण चोटिल हो गईं जिससे उन्हें स्ट्रेचर पर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। गुणरत्ने ने चौथा विकेट गिरने के बाद वापसी की और कुछ उपयोगी चौके लगाकर घरेलू टीम की पारी को संभाला। दक्षिण अफ्रीकी क्षेत्ररक्षकों को गीली गेंद से जूझना पड़ा जो काफी फिसल रही थी। लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 110 रन के स्कोर पर रोक दिया। बारिश आने से पहले मासाबाटा क्लास ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत करते हुए हसिनी परेरा और कप्तान चामरी अटापट्टू के विकेट झटक लिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें