April Panchak 2025: हिंदू धर्म में पंचक काल का खास महत्व है हर महीने में पांच दिन ऐसे होते हैं, जिन्हें अशुभ माना जाता है और कोई शुभ काम करना वर्जित होता है। इन्हीं 5 दिनों को ‘पंचक’ कहा जाता हैं।
इस बार अप्रैल में पंचक की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है और इसका समापन 26 अप्रैल को होगा।
ज्योतिषयों के अनुसार पंचांग में पंचक को ऐसा नक्षत्र माना गया है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता हैं। ज्योतिष के अनुसार, जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण से होते हुए रेवती नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में भ्रमण करता है, तब पंचक लगता हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-
कब से शुरू हो रहे हैं अप्रैल महीने में पंचक
ज्योतिष के अनुसार, पांच दिन की इस अवधि में किया गया कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य सफल नहीं होता है और इस दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। इस बार अप्रैल में पंचक की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है और और इसका समापन 26 अप्रैल को हो रहा हैं।
पंचक में मृत्यु हो जाए तो क्या करना चाहिए
अग्नि पंचक में कोई भी मुश्किल और जोखिम भरा काम नहीं करना चाहिए। पंचक में मृत्यु होना बहुत अशुभ माना गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि अगर पंचक में किसी व्यक्ति मृत्यु हो जाए, तो उसके कुटुम्ब में 5 और लोगों की मौत होने का खतरा बना रहता है।
हालांकि, इससे बचने के लिए उपाय भी बताया गया है। पंचक में शव के अंतिम संस्कार करते समय कुश या आटे के 5 पुतले बनाए जाते हैं और फिर उनको शव के पास रखकर अंतिम संस्कार किया जाता है। ऐसा करने से पंचक दोष दूर हो जाता है।
अग्नि पंचक में न करें ये काम
अग्नि पंचक के दौरान लकड़ी को इक्ट्ठा करना या खरीदना, मकान की छत डलवाना, दाह संस्कार करवाना, बेड, चारपाई या पलंग आदि बनवाना और दक्षिण दिशा में यात्रा करना अशुभ माना गया है। ऐसे में पंचक के दौरान ये 5 काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए, वरना आपको अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
जानिए अग्नि पंचक में क्या करना शुभ-अशुभ होता है
मंगलवार के दिन शुरू होने वाले पंचक को ‘अग्नि पंचक’ कहा जाता है। अग्नि पंचक की शुरुआत 22 अप्रैल, दिन मंगलवार से हो रही है और 26 अप्रैल, दिन शनिवार तक ये पंचक चलेगा। इन 5 दिनों में कोर्ट-कचहरी या कानूनी मामलों में शुभ परिणाम मिल सकते हैं। लेकिन, इस दौरान जमीन की खुदाई करना, आग से जुड़े कार्य करना, निर्माण कार्य करना और औजार या मशीनरी के काम करना अशुभ माना जाता है।
You may also like
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
Vastu Tips : धन हानि से बचना है तो इन वास्तु टिप्स को आजमाएं, होगा चमत्कार
21 April 2025 Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों के प्यार में बढ़ेंगी नजदीकियां, जानिए कौन होगा फायदे और कौन नुकसान में
ब्रेन पावर बढ़ाने के उपाय: गुनगुना पानी, डीप ब्रीदिंग और अन्य आसान तरीके
भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB के मुखिया ने ठानी जिद्द