नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मावलावी अमीर खान मुत्तकी भारत के दौरे पर हैं। मुत्तकी ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बैठक के बाद अफगानिस्तान के दूतावास में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मुत्तकी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखा गया। इस पर हंगामा बरपा हुआ है। तमाम महिला पत्रकारों के अलावा अन्य मीडिया कर्मियों ने मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में न जाने देने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कांग्रेस और टीएमसी समेत विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलावी अमीर खान मुत्तकी ने क्या महिला पत्रकारों को न आने देकर गलत किया?
महिला पत्रकारों को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने देने का फैसला किस वजह से लिया गया, ये तो तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ही बता सकते हैं, लेकिन दूतावास के नियमों को जानना भी जरूरी है। किसी भी देश की संप्रभुता उसके दूतावास की चारदिवारी के भीतर भी लागू होती है। यानी संबंधित दूतावास को वो देश ही माना जाता है। ऐसे में कोई भी देश ये तय कर सकता है कि अपने दूतावास में वो किसे प्रवेश देगा और किसे नहीं। संप्रभुता के ही कारण हर देश को अपने दूतावास की सुरक्षा में अपने यहां के सुरक्षाकर्मी तैनात करने की भी छूट होती है। साथ ही संप्रभुता के कारण ही किसी भी दूतावास से भेजी गई डाक सामग्री या पार्सल की चेकिंग नहीं की जा सकती।
मोदी सरकार ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दे रखी है। इसी वजह से अमीर खान मुत्तकी ने जब शुक्रवार को जयशंकर के साथ बैठक की, तो मेज पर न तालिबान का झंडा लगाया गया और न ही भारत का। वहीं, खबर ये भी है कि अफगानिस्तान दूतावास के स्टाफ और मुत्तकी के स्टाफ के बीच झंडा लगाने पर विवाद भी हुआ। अफगानिस्तान दूतावास पर पुराना झंडा ही फहराया जाता है। जबकि, मुत्तकी का स्टाफ वहां तालिबान का झंडा फहराना चाहता था। बाद में जब मावलावी अमीर खान मुत्तकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उनके स्टाफ ने मेज पर तालिबान का छोटा झंडा रखा था।
The post Women Journalist Barred From Muttaqi Press Conference: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने पर हंगामा, जानिए दूतावास के नियमों के तहत ये सही या गलत? appeared first on News Room Post.
You may also like
पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में भारत की प्रगति पर की चर्चा
शरीर की मजबूत नींव हैं हड्डियां, आयुर्वेद से जानिए इन्हें कैसे रखें स्वस्थ
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी
स्टेरॉइड्स से टीबी के मरीजों को मिल सकता है बेहतर इलाज, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
पीएम मोदी का किसानों को धमाकेदार तोहफा! 35 हजार करोड़ की योजनाएं लॉन्च, देखिए कैसे बदल जाएगी खेती की तस्वीर