बेंगलुरु। कर्नाटक में बीते काफी समय से अटकलें लग रही हैं कि नवंबर में कांग्रेस सरकार के सीएम पद से सिद्धारामैया इस्तीफा देंगे और डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जाएगा। इन अटकलों की वजह पुरानी चर्चाएं हैं। इन चर्चाओं के मुताबिक सिद्धारामैया और शिवकुमार में ये तय हुआ था कि दोनों ढाई-ढाई साल कर्नाटक की कमान संभालेंगे। हालांकि, सिद्धारामैया और शिवकुमार ने ऐसे किस समझौते पर कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब मौजूदा सीएम ने बड़ा बयान दिया है। सिद्धारामैया ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक की कैबिनेट में फेरबदल होगा। सिद्धारामैया ने कहा कि वो कैबिनेट में फेरबदल के बारे में कांग्रेस आलाकमान से बात करने वाले हैं। तो क्या इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि सीएम सिद्धारामैया कोई खेल करने वाले हैं!
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के आवास मंत्री जमीर अहमद खान और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सिद्धारामैया को पूरे पांच साल सीएम बनाए रखने के पक्ष में बयान दिया है। वहीं, डीके शिवकुमार का गुट उस समझौते को लागू कराना चाहता है, जिसके तहत ढाई साल बाद सीएम बदलने की बात कही जाती रही है। सिद्धारामैया सोमवार को मैसुरु गए थे। वहां मीडिया से सिद्धारामैया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट में बदलाव के लिए नहीं कहा है, लेकिन इस बारे में वो बात करेंगे। सिद्धारामैया ने कहा कि वो 15 नवंबर के करीब दिल्ली जाएंगे। अगर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिली, तो कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है।
दूसरी तरफ ये जानकारी भी आ रही है कि कर्नाटक कांग्रेस में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिद्धारामैया सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली कर्नाटक कांग्रेस के दावेदार हैं और वो दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मिलने वाले हैं। वहीं, डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा है। ऐसे में देखना है कि कर्नाटक में सिद्धारामैया और शिवकुमार के गुटों के बीच जो खींचतान बीते ढाई साल से चल रही है, वो सियासी नाव को किसकी तरफ ले जाती है। डीके शिवकुमार हालांकि पहले कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस आलाकमान ही फैसला ले सकता है। जबकि, उनके भाई डीके सुरेश ने बीते दिनों कहा था कि सीएम पद मिलना किस्मत पर निर्भर करता है।
The post Siddaramaiah And DK Shivkumar: कर्नाटक में खेल होगा!, सीएम सिद्धारामैया बोले- बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे; डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा appeared first on News Room Post.
You may also like

ब्रह्मोस मिसाइल को मिला दूसरा खरीदार, भारत से डील करेगा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश, चीन की खैर नहीं

दिल्ली में 7 नवंबर को लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, जानें पुलिस को क्यों जारी करनी पड़ी एडवायजरी

गाजियाबाद में 'कफ सिरप' पर एक्शन: चूने की बोरियों में छिपाकर सप्लाई, जाना था बांग्लादेश, 8 गिरफ्तार

भारत-इजरायल के बीच समझौता, उन्नत तकनीकों का होगा साझा उपयोग

पंजाब: डीआईजी भुल्लर के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, 20.5 लाख नकद समेत कई दस्तावेज बरामद




