अगली ख़बर
Newszop

Rift In Bihar Congress: बिहार के कई कांग्रेस नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली का लगाया आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में पार्टी 10 सीट भी नहीं जीत सकेगी

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हुआ है। वहीं, बिहार में कांग्रेस के ही कई नेताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए ये भविष्यवाणी तक कर दी है कि चुनाव में कांग्रेस को 10 सीट पर भी जीत नहीं मिलेगी। बिहार कांग्रेस रिसर्च सेल के अध्यक्ष और प्रवक्ता के पद से बीते दिनों इस्तीफा देने वाले आनंद माधव और उनके कुछ साथियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट बांटने में गड़बड़ी की गई। इन सभी नेताओं ने टिकट बांटने में पैसा लिए जाने का आरोप लगाया।

बिहार कांग्रेस रिसर्च सेल के प्रमुख और प्रवक्ता रहे आनंद माधव ने पदों से इस्तीफा तक दे दिया है।

आनंद माधव के साथ गजानंद शाही, छत्रपति यादव, रंजन सिंह, नागेंद्र प्रसाद, बच्चू प्रसाद, बंटी चौधरी, राजकुमार राजन और कई नेताओं ने साफ कहा कि कांग्रेस में टिकट बांटने पर जो कुछ भी हुआ, उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना होगा। छत्रपति यादव तो खगड़िया सीट से सिटिंग विधायक भी हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया है। छत्रपति की जगह जिन चंदन यादव को खगड़िया से कांग्रेस ने टिकट दिया है, वो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेलदौर सीट से हार चुके हैं। कांग्रेस के इन नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और शकील अहमद खान पर आरोप लगाया है कि ये टिकट बंटवारे में गड़बड़ी कर रहे हैं। जिससे राहुल गांधी को नुकसान हो रहा है।

image

खबर लिखे जाने तक कांग्रेस ने बिहार में 60 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए थे। कांग्रेस ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 70 उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से सिर्फ 19 ही जीत सके थे। बीते दिनों आरजेडी के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कांग्रेस ने महागठबंधन से 65 सीटें मांगी हैं, लेकिन तेजस्वी यादव 58 सीट से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं। ऐसे में महागठबंधन के दलों में आपसी तकरार ही हो रही है। नतीजा ये है कि कई सीट पर महागठबंधन के दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के मुकाबले बिहार के चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं।

The post Rift In Bihar Congress: बिहार के कई कांग्रेस नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली का लगाया आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में पार्टी 10 सीट भी नहीं जीत सकेगी appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें