नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यू-ट्यूब चैनल है और बड़ी संख्या में उनके सब्सक्राइबर्स भी हैं। जासूसी रैकेट में शामिल पांच अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है, इन सभी की गिरफ्तारी हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से हुई है। ज्योति मल्होत्रा साल 2023 में कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। पाक हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ उसके नजदीकी रिश्ते बने। दानिश ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मिलवाया और उसके बाद वो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगी।
दानिश ने ज्योति को आईएसआई के जिन एजेंट्स से मिलवाया उनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज था। राणा का नाम ज्योति ने अपने फोन में जट्ट रंधावा के नाम से सेव किया है। आईएसआई एजेंट्स के साथ व्हाट्सएप, इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ज्योति संपर्क में थी। ज्योति ने भारत से जुड़ी बहुत जानकारियां इनको दीं। इतना ही नहीं इनके कहने पर सोशल मीडिया पर ज्योति पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि वाले पोस्ट कर रही थी। ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ज्योति के बारे में जानकारी मिली है कि वो पाकिस्तानी कर्मचारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी गई थी। वहीं गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में 32 साल की महिला गजाला, यामीन मोहम्मद और देविंदर सिंह ढिल्लो समेत दो और लोग भी शामिल हैं। गजाला दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में उसकी मदद करती थी। यामीन मोहम्मद दानिश को हवाला के जरिए पैसे पहुंचाता था। कैथल से गिरफ्तार देविंदर सिंह ढिल्लो ने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे।
The post appeared first on .
You may also like
खाटूश्याम जी दर्शन के साथ बनाएं मिनी ट्रिप का प्लान, मंदिर के पास की इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल