Next Story
Newszop

Monsoon Session Of Parliament: पहलगाम…ट्रंप के दावे…मणिपुर…वोटरों का पुनरीक्षण, संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष उठाने जा रहा कई मुद्दे, मोदी सरकार ने कहा- हम भी चर्चा के लिए तैयार

Send Push

नई दिल्ली। आज से संसद का मॉनसून सत्र है। संसद का मॉनसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सभी शनिवार और रविवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। हर बार की तरह इस बार भी संसद के सत्र में विपक्ष की ओर से हंगामा बरप सकता है। विपक्ष ने सरकार के सामने कई मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है। विपक्ष ने ये मांग भी की है कि अहम मुद्दों पर चर्चा का जवाब खुद पीएम नरेंद्र मोदी दें। सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि विपक्ष के सारे सवालों के जवाब दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि सदन को अच्छे से चलाने के लिए सरकार और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा।

रविवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार से कहा कि वो पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और विदेश नीति, पाकिस्तान से सीजफायर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे, मणिपुर के हालात, बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जारी वोटरों के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर चर्चा चाहता है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा कराई जाएगी। संबंधित नियम के तहत विपक्ष के इन मुद्दों पर चर्चा से सरकार पीछे नहीं हट रही है। हालांकि, किस नियम के तहत चर्चा हो, ये लोकसभा में अध्यक्ष और राज्यसभा में सभापति ही तय करते हैं।

image जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव भी संसद में आने की उम्मीद है।

मोदी सरकार संसद के मॉनसून सत्र में 8 नए और 7 लंबित बिल को भी पास कराने की कोशिश करने वाली है। इसके अलावा अगर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोक न लगी, तो कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग का प्रस्ताव भी मोदी सरकार की ओर से लाया जाएगा। सरकार को महाभियोग प्रस्ताव पास कर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद की जांच बिठाने के लिए दो-तिहाई संख्याबल चाहिए। ऐसे में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए विपक्षी दलों का समर्थन भी मोदी सरकार को चाहिए। बता दें कि विपक्षी सांसद कपिल सिब्बल ने पहले ही जस्टिस यशवंत वर्मा के पक्ष में बयान जारी किया है।

The post Monsoon Session Of Parliament: पहलगाम…ट्रंप के दावे…मणिपुर…वोटरों का पुनरीक्षण, संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष उठाने जा रहा कई मुद्दे, मोदी सरकार ने कहा- हम भी चर्चा के लिए तैयार appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now