Next Story
Newszop

Major Plane Accident Averted At Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, तीनों टायर फटे

Send Push

नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। लैंडिंग के वक्त एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसला गया जिसके चलते विमान के तीनों टायर फट गए। शुरुआती जांच के मुताबिक जिस समय विमान लैंड कर रहा था, भारी बारिश हो रही थी जिसकी वजह से विमान फिसला। विमान के इंजन को भी कुछ नुकसान होने की बात कही जा रही है। राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को चोट नहीं पहुंची। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 ने कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।

विमान के फिसलने की वजह से रनवे को भी थोड़ी क्षति पहुंची है। उसे तत्काल सही कराने का काम किया जा रहा है। यह घटना सुबह 9 बजकर 27 मिनट के आसपास की बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमरजेंसी टीम एक्टिव हो गई थी और उसके विमान के पास जाकर सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से नीचे उतारा। इस संबंध में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से बयान जारी किया गया है।

image

बताया गया है कि फ्लाइट AI2744 मेन रनवे 09/27 पर लैंड कर रही थी। मेन रनवे में मरम्मत का काम जारी है और अन्य विमानों के सुचारू रूप से संचालन के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 का परिचालन शुरू कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान में कितने यात्री सवार थे इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं इंजीनियर्स के द्वारा विमान की जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद विमान में अगर किसी प्रकार की खराबी निकलती है तो उसमें सुधार के बाद इस विमान को दोबारा परिचालन में लाया जाएगा।

 

The post Major Plane Accident Averted At Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, तीनों टायर फटे appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now