Next Story
Newszop

Hazratbal Emblem Case: हजरतबल दरगाह में राज चिन्ह अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस का एक्शन, इतने लोगों को हिरासत में लिया, सियासत भी गर्माई

Send Push

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह में लगी पट्टिका पर भारत के राज चिन्ह अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया है। हजरतबल दरगाह में हाल में सौंदर्यीकरण का काम किया गया था। इसी के बाबत वहां पट्टिका लगाई गई थी। पट्टिका पर एक तरफ भारत का राज चिन्ह अशोक स्तंभ भी था। पट्टिका पर अशोक चिन्ह को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए कुछ लोगों ने पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने वालों के पक्ष में कुछ लोग आए हैं। उनका कहना है कि किसी तरह की मूर्ति या आकृति इस्लाम के खिलाफ है। ऐसे में हजरतबल दरगाह में लगाई पट्टिका में अशोक स्तंभ नहीं उकेरा जाना चाहिए था।

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष दरख्शां अंंद्राबी ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

वहीं, बीजेपी के नेताओं समेत तमाम लोग इसे राज चिन्ह का अपमान बताते हुए अशोक स्तंभ को नष्ट करने वालों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के सबंध में बीएनएस की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। हिरासत में लिए गए लोगों के अलावा अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में और भी लोगों से श्रीनगर पुलिस पूछताछ कर रही है। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और बीजेपी नेता दरख्शां अंद्राबी ने इस घटना को संविधान और राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला कहा है। अंद्राबी ने मांग की है कि हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ को नष्ट करने वालों पर पीएसए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

image

दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा समेत जम्मू-कश्मीर के तमाम नेता अशोक स्तंभ को नष्ट करने वालों का बचाव करते दिख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और इल्तिजा का कहना है कि इस्लाम के किसी धार्मिक स्थल में कोई प्रतीक या मूर्ति नहीं लग सकती। उनकी बेटी इल्तिजा ने भी यही बयान दिया है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला का कहना है कि देशभर में किसी भी धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल नहीं किया जाता। फिर हजरतबल में ये गलती क्यों हुई। हजरतबल दरगाह में सौंदर्यीकरण का काम राज्य के वक्फ बोर्ड ने कराया और उसने ही पट्टिका लगवाई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ये आरोप भी लगा रहे हैं कि ये दिखाता है कि सरकार किस तरह मुस्लिम धार्मिक स्थल पर कब्जा करना चाहती है।

The post Hazratbal Emblem Case: हजरतबल दरगाह में राज चिन्ह अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस का एक्शन, इतने लोगों को हिरासत में लिया, सियासत भी गर्माई appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now