इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आज के समय में कुछ भी वीडियो पर वायरल हो जाता है। कभी कभी तो ऐसे ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो आपको रूला जाते है। एक रील बनाने के चक्कर मे जान तक चली जाती है। ऐसे में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटकी हुई है, जबकि उसके साथी ने उसे पकड़ा हुआ है, वो ऐसा करते हुए रील बनावा रही होती है, लेकिन ये रील जानलेवा हो जाएगी इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था।
देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो
हालांकि ये वीडियो कहा का हैं राजस्थान खबरें इसकी पुष्टि नहीं करता है। वैसे वीडियो में में देखा गया हैं कि युवती ट्रेन के गेट पर आधे से ज्यादा लटकी हुई थी और उसका हाथ किसी ने पकड़ा हुआ था, ताकि वो गिरे नहीं, युवती बड़े ही मजे से रील बनवा रही होती है, लेकिन अचानक युवती एक खंभे से टकरा जाती है, जिसके चलते उसका हाथ छुट जाता है और वह नीचे गिर जाती है।
खतरनाक हादसा हुआ हैं
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवती कितनी बुरी तरह से खंभे से टकराती है और अचानक नीचे गिर जाती है, वीडियो में देखा गया कि युवती कितनी ऊपर से नीचे गिरती है, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हादसे में युवती की जान बचती है या नहीं, लेकिन इस घटना में युवती का साथ देने वालों की भी उतनी ही गलती है, जितनी की युवती की थी।
pc-abp news
You may also like
'आपका खेल खत्म कर देगा AI, अगर...', CEO की सलाह- एक चीज जरूर सीख लें भारत के युवा
EPFO कब वापस ले सकता है PF अकाउंट से निकाला पैसा? मुसीबत में फंसने से अच्छा है पहले ही जान लें कारण
एयर इंडिया और ताइवान की एयरलाइन स्टारलक्स ने किया इंटरलाइन पार्टनरशिप का ऐलान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका
श्रीलंका में अफ्रीकी स्वाइन बुखार को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, उपायों को लेकर अधिसूचना जारी