इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पहलगाम हमले का बदला लिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके और पाकिस्तान के भीतर बने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को साफ कर दिया। इस हमले में भारतीय एयरफोर्स का आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल भी इस्तेमाल किया गया। जिसकी मदद से भारत ने मिसाइलें दागी। ऐसे में आपको बता दें की महज कितनी ही देर में पाकिस्तान के अंदर यह विमान पहुंच गए थे।
कितनी मिनट लगी
राफेल लड़ाकू विमान सुपर सोनिक स्पीड से उड़ सकता है। वहीं इसकी अधिकतम गति की बात की जाए तो वह तकरीबन 2,222 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अंबाला एयरबेस से राफेल पाकिस्तान में कार्रवाई करने के लिए उड़ान भरता है, तो इसे कुछ ही मिनट का समय लगता है। आपको बता दे अंबाला से लाहौर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है। राफेल फाइटर जेट्स अपनी अधिकतम स्पीड यानी लगभग 2000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर कर गये होंगे तो महज 10 से 12 मिनट में ही पाकिस्तान में ऑपरेशन को अंजाम दे दिया।
बहुत पॉवरफुल हैं लड़ाकू विमान
आपको बता दें राफेल लड़ाकू विमान काफी खतरनाक विमान है। इसकी ताकत की बात की जाए तो यह एयर टू एयर और ग्राउंड टू ग्राउंड हमले कर सकता है.,डेढ़ सौ किलोमीटर रेंज की एयर टू एयर मिसाइल छोड़ सकता है। जिससे दुश्मन को काफी दूर से मार गिराया जा सकता है। इतना ही नहीं राफेल स्कैल्प क्रूज मिसाइल जो 500 किलोमीटर की रेंज से एयर टू ग्राउंड हमला करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
pc- bhaskar
You may also like
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव, पड़ोसी देश किसके साथ?
Crude Oil Reseres: मालामाल होगा भारत, यूपी के इस जिले में मिला कच्चे तेल का भंडार! खुदाई शुरू ˠ
IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पचास से रचा इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की
health and wealth : शरीर के लिए नींद कितनी महत्वपूर्ण है? जानें, विशेषज्ञ की सलाह
पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर के कई जिलो में गोलाबारी, पढ़ें कैसे रहे उड़ी में लोगों के दहशत भरे वह 72 घंटे