इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं दिख रहे हैं, ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया हैं और अभी भी धमकी दे रहा है। साथ ही साथ रूस से तेल खरीदने की मना कर रहा है। इस बीच बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका को भारत जैसे मजबूत साझेदार के साथ अपने संबंधों को खराब नहीं करना चाहिए और चीन को छूट नहीं देनी चाहिए। उन्होंने यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क और रूसी तेल की खरीद को लेकर दिल्ली पर किए गए हमलों के बीच कही है।

निक्की हेली ने क्या कहा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो निक्की हेली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत को रूस से तेल नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन चीन, जो हमारा एक विरोधी है और रूसी व ईरानी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है, उसे 90 दिनों के लिए टैरिफ में ढील दी गई है। चीन को छूट ना दें और भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब ना करें।

ट्रंप के बयान पर हेली ने दिया रिएक्शन
खबरों की माने तो दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर हेली, ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत थीं और अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतवंशी बनी थीं। हेली ने आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी और पिछले साल मार्च में दौड़ से हट गई थीं। हेली का बयान ऐसे वक्त आया है जब ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है और वह अगले 24 घंटों में भारत पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे।
pc- newstrack.com, times now,aaj tak
You may also like
Petrol Diesel Price: 7 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, कीमतों में हुआ हैं भारी इजाफा
Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, लोगों को सता रही गर्मी, चार से पांच दिन नहीं होगी बारिश
'ट्रंप इसी राह पर चले तो...', अमेरिकी टैरिफ़ से क्या भारत और चीन आएंगे क़रीब?
दिल्ली-एनसीआर में सांपों का निकलना क्या किसी ख़तरे का संकेत है?
उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद जारी है बचाव अभियान, एसडीआरएफ़ ने दी ये ताज़ा जानकारी