इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बड़ी खबर निकलक सामने आई हैं ओर वो ये कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से युद्ध विराम करने, रूस पर प्रतिबंध और अमेरिका-यूक्रेन ड्रोन डील को अंतिम रूप देने पर बातचीत की है।
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं की बात ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन में शांति के लिए ट्रंप की 8 अगस्त की डेडलाइन करीब है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ट्रंप के अल्टीमेटम के सामने झुकने के मूड में नहीं हैं - जहां उन्होंने अपना टारगेट सेट कर रखा है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक एक्स पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप को रूस के कीव और अन्य शहरों और समुदायों पर हमलों की पूरी जानकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप हाल के हफ्तों में व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी जता चुके हैं और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को 8 अगस्त तक शांति स्थापित करने की डेडलाइन दे रखी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
pc- hindustan
You may also like
बिहार में सुगौली के युवक की तमिलनाडू में हत्या
(अपडेट) मेहुल कलर्स की मजबूत शुरुआत, पहले दिन ही निवेशकों को 19 प्रतिशत का मुनाफा
फलका में तुगलकी फरमान, अवैध संबंध के शक में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई
विकसित वार्ड बनाने को ले निगम पार्षद ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद धुरपति देवी हुई पद मुक्त